गोरखनाथ मंदिर के सामने हार्डवेयर की दुकान पर आग लगने से मची अफरा-तफरी. दुकान में रखे कागज थर्माकोल डिस्पोजल आईटम्स जलकर राख.गोरखनाथ मंदिर के ठीक सामने स्थित गुप्ता हार्डवेयर की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई. दोपहर में अचानक मकान के ऊपर के हिस्से में लगी आग की वजह से पूरी बिल्डिंग धू-धूकर जलने लगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सूचना पाते ही पुलिस और फॉयर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। समय रहते ही टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया। नीचे दुकान और ऊपर रखे कागज और थर्माकोल के डिस्पोजेबल आईट्म जलकर राख हो गए। इस घटना में कुल कितने का नुकसान हुआ, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। फॉयर बिग्रेड की टीम ने आग पर समय रहते ही काबू पा लिया। वहीं, आग लगने की वजह भी अभी पता नहीं चल सकी है। शक है कि पूजा स्थान पर जल रहे दीपक की वजह से आग लगी होगी।पूजा कर आई पत्नी तो लग गई आग


दरअसल, गोरख प्रसाद गुप्ता की गोरखनाथ मंदिर गेट के ठीक सामने गुप्ता हार्डवेयर नाम से दुकान है। नीचे के हिस्से में वे दुकान चलाते हैं, जबकि, ऊपर के हिस्से में वे खुद रहते हैं। उनका प्लास्टिक, कागज संबंधित कटोरी, पानी ग्लास, अन्य डिस्पोजल आईट्म काम काम है। जिसकी वजह से घर के ऊपर के हिस्से में इसी से संबंधित सामान भरे पड़े थे। शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे उनकी पत्नी घर में रोज की तरह तरह पूजा-पाठ करके अपनी दुकान में बाहर बैठी हुई थीं। तभी अचानक उसी दुकान और घर के ऊपरी हिस्से से अचानक उठता हुआ धुआं देख वह घबरा गईं।

अचानक धू-धूकर जलने लगा घरउन्होंने जब देखा तो घर में आग लग चुकी थी। पूरा घर धू-धूकर जल रहा था। आनन- फानन में आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने अपने बच्चों को भी तत्काल बुला लिया और इसकी सूचना पुलिस और फॉयर बिग्रेड को दे दी। घर के लोग सुरक्षित तो बाहर निकल गए। तभी फॉयर बिग्रेड की तीन गाडय़िां भी मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने जलती हुई आग को बुझाते हुए तत्काल उसपर काबू पा लिया। सीएम योगी से आर्थिक मददपीडि़त दुकानदार ने बताया, नुकसान हुए सामान की कीमत अभी पता नहीं चल सकी है। उन्होंने इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की सूचना गोरखनाथ थाना में दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ को भी प्रार्थना पत्र देकर उनसे आर्थिक सहायता मांगने की भी सिफारिश करेंगे।

Posted By: Inextlive