ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत अब पुलिस घर-घर जाकर त्रिनेत्र मित्र बना रही है. घर-घर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर शहर को सुरक्षित बनाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस अभियान की गति बढ़ाने के लिए गोरखपुर पुलिस से इंटरनेट कंपनी भी जुड़ गई है. इस कंपनी ने इस अभियान से जुड़कर अपने घर दुकान और आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाली अवेयर जनता को निर्धारित अवधि के लिए फ्री इंटरनेट देने की पेशकश की है.


गोरखपुर (ब्यूरो).स्मार्ट सिटी डिजिटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल बनाने के लिए पुलिस से जुड़ी है। कंपनी ने निर्धारित अवधि के लिए फ्री इंटरनेट देने की पेशकश की है। जो इस प्रकार है। कंपनी हर त्रिनेत्र मित्र को 3 माह के लिए 112 एमबीपीएस का अनलिमिटेड इंटरनेट बिल्कुल फ्री देगी। ऑफर 24 माह तक फ्री इंटरनेटइसके अलावा कंपनी लकी ड्रा भी करेगी। प्रत्येक 100 त्रिनेत्र मित्र का लकी ड्रा निकालेगी। लकी ड्रा में 6 नाम निकाले जाएंगे। जिनको लांग वैलिडिटी 112 एमबीपीएस इंटरनेट फ्री दिया जाएगा। लकी ड्रा से निकाले गए 6 विनर में से तीन त्रिनेत्र मित्र को 6 माह के लिए इंटरनेट सेवा दी जाएगी। दो त्रिनेत्र मित्र को 12 माह के लिए और एक को 24 मंथ तक फ्री इंटरनेट सेवा दी जाएगी।इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क


कैमरा लगवाने वाले इंट्रेस्टेड नागरिक कंपनी के टोल फ्री नंबर 18008891178 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस घर-घर जाकर करेगी चर्चा

एडीजी ने सभी बीट पुलिस अधिकारी, एसआई, थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में संभ्रांत लोगों से जाकर मिलें। इस अभियान और इस ऑफर के बारे में उनसे चर्चा करें, ताकि लोग अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित हों। साथ ही मुख्य मार्गों के अलावा मोहल्ले के अंदर रास्तों, गलियों, मोड़ आदि पर पडऩे मकानों स्वामियों से विशेष रूप से मिलकर कैमरे लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया है।91 व्यक्तियों ने लगवाए 176 स्थानों पर कैमरेगोरखपुर शहर में अब तक 91 व्यक्तियों, संस्थाओं द्वारा कुल 176 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सहमति दी जा चुकी है। इसी तरह इस अभियान को गली और मोहल्लों में पहुंचाने के लिए घर-घर कैमरा लगवाने का अभियान चलाया है। वहीं रूरल एरियाज में भी कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। ऑपरेशन त्रिनेत्र में गोरखपुर की पब्लिक का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अपने शहर को सुरक्षित बनाने के लिए शहरवासी आगे आ रहे हैं। इस अभियान से जुड़कर कंपनी ने हर त्रिनेत्र मित्र को फ्री इंटरनेट सेवा देगी। अखिल कुमार, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive