सभी सेवाओं में जिले को मिले 10 में 10 नंबर ए प्लस रैंकिंग.दो हेल्थ स्कीमों में प्रदेश के टॉप पांच जिलों में शुमार.गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित 102 नंबर एंबुलेंस सेवा करीब 99.38 परसेंट मरीजों तक समय से पूर्व पहुंची है. शासन की समीक्षा में इस सेवा समेत हेल्थ सेक्टर को इवैलुएट करते हुए गोरखपुर को ए-प्लस रैंकिंग मिली है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। 102 एंबुलेंस सेवा में गोरखपुर प्रदेश के टॉप पांच जिलों में शुमार किया गया है। दिसंबर माह में 30,970 लोगों को इस सेवा का लाभ मिला। 30,777 लोगों तक 102 नंबर एंबुलेंस समय से पूर्व पहुंची। एंबुलेंस पहुंचने का समय फोन आने से 15 मिनट के अंदर है। 293 लोगों तक यह सेवा 15 मिनट के बाद पहुंच पाई। औसत सात मिनट में मिली सुविधाकुल जरूरतमंदों के आकलन के आधार पर लोगों को इस सेवा की सुविधा औसत सात मिनट में मिली। शासन ने इस सेवा की परीक्षा में गोरखपुर को 10 में 10 नंबर प्रदान किया है। इस सेवा में बेहतर कार्य करने वाले जिलों में गोरखपुर के अलावा आजमगढ़, जौनपुर, सीतापुर व उन्नाव हैं। इन सभी जिलों की उपलब्धि 99.38 परसेंट हैं। गोरखपुर व सिद्धार्थनगर टॉप पांच पर


मोबाइल मेडिकल यूनिट में गोरखपुर व सिद्धार्थनगर जिला टॉप पांच जिलों में शुमार किए गए हैं। गोरखपुर ओपीडी में 8256 मरीज देखे गए। 1964 लोगों की पैथोलॉजी में जांच की गई। इसके अलावा बायोमेडिकल उपकरणों के रख-रखाव, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, टेली रेडियोलॉजी, 108 नंबर एंबुलेंस सेवा में जिले को 10 में 10 अंक मिले हैं। सभी सेवाओं में शासन ने ए प्लस रैंकिंग दी है। रेडियोलाजिस्ट नहीं, फिर भी ए-प्लस

जिले को टेली रेडियोलॉजी में भी 10 में 10 अंक हासिल हुए हैं, जबकि हर जगह रेडियोलाजिस्ट नहीं हैं। शासन ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डिजिटल एक्सरे मशीनें लगवा दी हैं। एक्स-रे की फोटो अपोलो हॉस्पिटल में भेजकर उसकी रिपोर्ट बनवाई गई। दिसंबर माह में 243 लोगों का एक्सरे किया गया। 242 लोगों को समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराई दी गई। 124 को समय से नहीं मिली 108 नंबर एंबुलेंस दिसंबर माह में 108 नंबर एंबुलेंस सेवा भी 124 लोगों तक समय से नहीं पहुंची, लेकिन कुल जरूरतमंदों के सापेक्ष 98.72 परसेंट लोगों के पास यह समय से पूर्व पहुंच गई। 10652 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया। 10528 लोगों तक यह समय के अंदर पहुंच गई। स्वास्थ्य एरिया में लगातार सुविधाएं बढ़ रही है। सेवाएं लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। दिसंबर माह में शासन की समीक्षा में हेल्थ डिपार्टमेंट अच्छी रैंक से पास हुआ है। सभी सेवाओं में 10 में 10 अंक मिले और ए प्लस की रैंकिंग हासिल हुई है। इसे आगे भी बनाए रखा जाएगा। - डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive