कानपुर(ब्यूरो)। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर की स्थापना के लिए राज्य सरकार के स्तर से कवायद तेज हो गई है। ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी मेडिसिन के प्रदेश के नोडल अफसर के निर्देश पर शासन ने मेडिकल कालेज प्रशासन से नए सिरे से प्रस्ताव मांगा है। चिन्हित जमीन की स्वाइल टेस्टिंग कराकर आठ मंजिला ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। ट्रामा सेंटर में दो हेलीपैड भी होंगे। इसे जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी से जोड़ा जाएगा। ताकि आपदा की स्थिति में मरीजों को आसानी से निकाला जा सके।
निरीक्षण के दौरान आदेश
डीजीएमई के नोडल अफसर डॉ। एलडी मिश्रा ने 14 जून को हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण करके मरीजों के आंकड़े देखकर नए ट्रामा सेंटर की स्थापना की जरूरत बताई थी। उन्होंने जीटी रोड की तरफ ट्रामा सेंटर के लिए चिन्हित 9500 वर्ग मीटर जमीन भी देखी थी। अब उन्होंने शासन के माध्यम से ट्रामा सेंटर का नए सिरे से प्रस्ताव मंगाया है।
50 बेड का आपदा प्रबंधन वार्ड
ट्रामा सेंटर में दो भूतल समेत आठ मंजिल होंगी। भूतल में फैकल्टी और मरीजों की पार्किंग होगी। इसके अलावा मॉच्र्यूरी भी होगी। ट्रामा सेंटर में कुल 400 बेड होंगे, जिसमें 50 बेड का आपदा प्रबंधन वार्ड होगा। इस वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन समेत सभी अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। ट्रेन हादसा, बस हादसा और किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में ही इसका इस्तेमाल होगा.
150 बेड का आईसीयू होगा
ट्रामा सेंटर में 150 बेड का अत्याधुनिक इंटेंसिव केयर यूनिट होगा, जिसमें मल्टीपैरा मानीटर, वेंटिलेटर से लेकर सभी जीवन रक्षक उपकरण लगाए जाएंगे। ट्रामा से जुड़ी समस्याओं के मरीजों के लिए ओपीडी सुविधा भी होगी। नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देश पर ट्रामा सेंटर में दो नए विभाग भी खुलेंगे, जिसमें ट्रामेटोलाजी एवं सर्जरी और ट्रामा इमरजेंसी होंगे। इन दोनों महत्वपूर्ण विभागों में रेजीडेंसी प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे। इसके अलावा आर्थोपेडिक, सर्जरी, मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, डेंटल, और कार्डियक सर्जरी विभाग होंगे.
यह होंगी सुविधाएं
- 2 सीटी स्कैन मशीनें
- 14 आपरेशन थियेटर
- 1 एमआरआइ मशीन
- 2 डिजिटल एक्सरे
- 1 इको, ओपीजी मशीन
- पैथोलाजी, स्किल लैब, बैंक
- एटीएम, दो हेलीपैड
- आडिटोरियम और दो कैंटीन होंगी
शासन के निर्देश पर 400 बेड के ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी एचएलएल इंफ्राटेक से तैयार करा रहे हैं। इसमें आईसीयू के 150 बेड होंगे और 50 बेड का आपदा प्रबंधन वार्ड भी होगा। इसमें दो हेलीपैड भी बनाए जाएंगे। ट्रामा सेंटर के प्रत्येक तल को जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी से जोड़ा जाएगा। प्रस्ताव जल्द तैयार कराकर भेजेंगे.
प्रो। संजय काला, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कालेज