दो किलोवाट सोलर प्लांट लगाने की लागत 1 लाख 30 हजार रुपए. सोलर प्लांट लगवाने वालों के खाते में पहुंचेगी सब्सिडी की रकम. बिजली निगम सोलर प्लांट लगाने वालों का कर रही प्रेरित.गोरखपुर को सोलर एनर्जी से रोशन किया जाएगा. इसके लिए इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ने लोगों को अवेयर करना शुरू कर दिया हे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। रूरल और अर्बन एरिया मिलाकर अब तक करीब 804 जगह पैनल लगाए जा चुके हैं। यह स्कीम रूरल में पहले से चल रही थी, जबकि इसे अर्बन एरियाज में भी शुरू कर दिया गया है। जिम्मेदारों की मानें तो अगर कोई दो किलोवाट का सोलर प्लांट लगाता है तो हर माह 140 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। दो किलोवाट सोलर प्लांट लगाने की लागत 1 लाख 30 हजार रुपए आएगी। इस पर प्रति किलोवाट 10 हजार के हिसाब से कुल सब्सिडी आपको अपने बैंक खाता में वापस मिल जाएगी। बिजली निगम सोलर प्लांट लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। 100 वर्ग फीट छत पर दो केवी प्लांट
दो किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने के लिए 100 वर्गफीट छत की जरूरत होगी। जिसमें सोलर पैनल, इनवर्टर, एसडीसी बॉक्स, केबल व मीटर लगता है। सोलर रूफटॉफ प्लांट वेंडर इसे अधिकतम 3 दिन के अंदर लगा देगा। सब्सिडी 30 दिन में आपके बैंक खाते में आएगी। ग्रिड से जुड़े रूफटॉफ सोलर सिस्टम का न्यूनतम एक किलोवॉट से अधिकतम 2000 किलोवॉट क्षमता के सोलर रूफटॉफ पॉवर प्लांट लगाए जा सकते हैं। कंज्यूमर कैसे करें ऑनलाइन आवेदन -- सोलर प्लांट लगवाने के लिए नेशनल पोर्टल सोलर रूफ टॉप डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


- रजिस्ट्रेशन के बाद वेंडर का चयन कर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। - नेट मीटर लगने के बाद डिस्कॉम के अधिकारी इंस्टॉलेशन डिटेल्स को अप्रूव करेंगे। - नेशनल पोर्टल पर टीएफआर अप्रूवल के बाद रजिस्टर्ड वेंडर के साथ एग्रीमेंट होगा। आवेदक को वेंडर्स की लिस्ट यहीं डिस्प्ले हो जाएगी। प्लांट इंस्टालेशन की प्रक्रिया होगी। - अगले चरण में हितग्राही सब्सिडी क्लेम कर सकेगा। इसके लिए बैंक डिटेल्स सहित अन्य खानापूर्ति करना होगा। - डिटेल्स सही पाई जाने पर सरकार द्वारा सीधे कंज्यूमर के बैंक खाते में सब्सिडी जमा कराई जाएगी। - प्लांट इंस्टाल होने के बाद उसकी डिटेल सबमिट होगी। प्लांट के साथ आवेदक को स्वयं का फोटो पोर्टल पर अपलोड होगा। रूफटॉफ सोलर सिस्टम के फायदे -कंज्यूमर्स द्वारा बिजली के बिलों में बचत -उपलब्ध खाली छत का उपयोग किया जाता है। अतिरिक्त भूमि की जरूरत नहीं है। -पारेषण और वितरण लाइनों के लिए कोई अतिरिक्त जरूरत नहीं है-टेल-एंड गे्रड वोल्टज में सुधार और सिस्टम कंजेशन में कमी -सोलर एनर्जी नीति के तहत आवासीय एरिया के लिए सब्सिडी 18000 किलोवाट से अधिकतम 36000 प्रति कंज्यूमर को उपलब्ध है। सोलर रूफटॉफ कंज्यूमर्स - 67 - ईयूडीडी फस्र्ट 485 ईयूडीडी सेकेंड 75 - ईयूडीडी थर्ड

54 - ईयू डीडी फोर्थ
290 - ईडीसी फस्र्ट 270 -ईडीसी सेकेंड कुल योग-804 सोलर पैनल लगाने का काम शहर में शुरू हो गया है। अभी तक शहर और ग्रामीण एरिया में 804 जगहों पर नेट मीटर लग गया है। साथ ही कई कंज्यूमर्स को सोलर एनर्जी के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive