पांच वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शराब तस्कर को कैंट थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. हरियाणा का रहने वाले आरोपित पर खोराबार थाना पुलिस ने वर्ष 2018 में शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज किया था जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 20 जून 2018 को पुलिस ने हरियाणा की शराब के साथ महेंद्र ङ्क्षसह, विकास शर्मा, संजय राजभर, विरेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर 885 पेटी शराब बरामद किया था। बाद में पुलिस ने गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। हरियाणा,फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र स्थित डबुआ कालोनी में रहने वाला विकास शर्मा मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। रविवार की शाम को विकास शहर में आया था। इसकी जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने रेलवे स्टेशन के पास आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बैंक से मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में करतूत कैद
खजनी तहसील के अंतर्गत दुघरा चौराहा के बस्तियां इलाहाबाद बैंक में लेखपाल का मोबाइल चोरों ने उड़ा दिया। हालांकि उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी है। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के दुघरा चौकी के भेउसा उर्फ बनकटा निवासी दुर्गेश सिंह लेखपाल सोमवार दोपहर में इलाहाबाद बैंक दुघरा गए थे। काउंटर के पास पैसा निकालने वाले फॉर्म भर रहे थे तभी अचानक मोबाइल चोरी हो गया।

Posted By: Inextlive