लक्ष्य स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से आयोजित आल इंडिया प्राइजमनी 20-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को खेले गए पुल ए के मुकाबलों में इंदौर व पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रुप में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। -आल इंडिया टी-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्राफी का तीसरा दिन
-कम अंक ने उत्तराखंड को सेमीफाइनल में जाने से रोका

वहीं जीत के बावजूद कम अंकों के कारण उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी.पहले मैच में टास जीतकर उत्तराखंड के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबाब में चंडीगढ़ की टीम 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी और बड़े अंतर से मैच हार गई। इस मैच में मैन आफ द मैच उत्तराखंड के नीरज को डा। अजीज अहमद ने दिया। इससे पहले मैच कर शुभारंभ ओङ्क्षलपियन अर्जुन अवार्डी प्रेम माया ने किया। दूसरे मुकाबले में इंदौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम 18.5 ओवरों में 107 रन ही बना सकी और मैच हार गई। मैन आफ द मैच इंदौर के अनुज को चुना गया। इस दौरान एकेडमी के अध्यक्ष डा। राजेश यादव, सचिव त्रिलोक रंजन, डा। मुदित गुप्ता, डब्बू शुक्ल तथा शफीक अहमद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive