सात फेरे लेकर 7 जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाले जोड़ों के रिश्ते में शराब और जुएं की लत दरार डालने का काम कर रही है. हम महिला थाना की बात करें तो यहां पर हर मंथ 50 से अधिक पति-पत्नी के झगड़े के मामले आते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अधिकतर झगड़े का कारण शराब और जुएं की लत बनता है। इसके साथ ही गोरखपुर के 27 थानों की बात करें तो यहां पर भी डेली 8 से 10 गृह क्लेश के मामले आते रहते हैं, जिनमें पुलिस सुलह कराती है। गोला एरिया के देवकली गांव निवासी इंद्रबहादुर मौर्य का पूरा परिवार भी शराब, जुएं की वजह से उपजे गृहक्लेश के कारण खत्म हो गया। सोमवार को जब एक साथ इंद्रबहादुर, सुशीला देवी, बेटी चांदनी और बेटे आर्यन की एक साथ चिता जली तो चीत्कार मच गया। आइए जानते हैं, गृहक्लेश की वजह से किस तरह परिवार टूट रहे हैं। पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर


रविवार को मोहरीपुर चौहान टोला की सोनी (30) का पति कपिल से झगड़ा हो गया, जिससे नाराज होकर सोनी ने जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर सोनी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मेडिकल पुलिस चौकी ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सोनी की 6 साल पहले शादी हुई थी। आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता था। इनके दो छोटे बच्चे भी हैं। गृहक्लेश में खत्म हो गया कुनबा

अभी ताजा मामला गृहक्लेश का गोला एरिया का है। यहां पति की शराब और जुएं की आदत की वजह से डेली घर में झगड़ा होता था। शनिवार देर रात जुएं में 50 हजार हारने वाले पति ने शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा किया। जब झगड़ा बढ़ा तो पति ने चाकू से पहले पत्नी का गला रेता। इसके बाद बच्चों पर भी ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उन्हें मार डाला। इसके बाद कातिल पति ने खुद को भी आग के हवाले कर जान दे दी। थानों पर आती हैं ऐसी कंप्लेन - पति की शराब और जुएं की लत।- पति-पत्नी के बीच तीसरे का दखल।- पत्नी के अधिक मोबाइल यूज करने से।- पत्नी द्वारा मायके में मोबाइल से बात करना।- पति का देर रात तक बाहर रहना।- पैसे को लेकर विवाद।- एक-दूसरे पर शंका के कारण विवाद।- दहेज मांगने की शिकायत।- अप्राकृतिक दुष्कर्म की शिकायत। गृहक्लेश के कारण घटनाएं18 नवंबर 2022 को गोरखनाथ एरिया के सुमेर सागर में 27 वर्षीय ज्योति गुप्ता ने फंदे से लटकर जान दे दी, जिसमें पति और ससुराल पक्ष पर केस दर्ज किया गया।

2 अक्तूबर 2021 को खोराबार के भैंसहा निवासी मंजू देवी ने अपने बेटे अनूप और बेटी अमृता के साथ आग लगा ली थी, जिसमें बच्चों की मौत हो गई थी और महिला बच गई थी।6 मई 2020 को पिपराइच के उनोला स्टेशन के पास पूजा नाम की महिला ने अपनी तीन बेटियों संग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।18 मई 2018 को कैंट एरिया के महादेव झारखंडी निवासी महिला शशि सिंह ने पहले अपनी बेटी दीक्षा उर्फ एंजल और बेटे नैवेद्य का गला दबाकर मार दिया था और खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।7 सितंबर 2017 को शाहपुर के शक्ति नगर में महिला शोभा अपनी बड़ी बेटी एंजल, बेटे अथर्व और छोटी बेटी आराध्या संग पंखे से लटक गई थी। घटना में शोभा और उसकी बड़ी बेटी एंजल की मौत हुई था जबकि दो बच्चे बच गए थे।8 दिसंबर 2015 को खोराबार के पोछिया ब्रम्ह स्थान केवटान टोला निवासी दिलीप निषाद ने अपनी पत्नी माया और 10 माह के बच्चे लकी के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।
डेली दो से तीन मामले पति पत्नी के झगड़े के आते हैं। झगड़े की कई वजह होती है। अधिक झगड़ों की वजह शराब और जुआ होती है। हम लोग पहले परिवार को जोडऩे की कोशिश करते हैं। प्रभा, महिला थाना प्रभारी मौत के कारण (परसेंट में)सुसाइड करने की वजह परसेंट फैमिली प्रॉब्लम 33.2लव अफेयर 4.6शादी से जुड़ी प्रॉब्लम 4.8बीमारी की वजह 18.6अदर केस 9.2कारण नहीं पता 9.7नपुंसकता 0.2अवैध संबंध 0.4कैरेक्टर पर दाग लगने पर 0.5एग्जाम में फेल होने पर 1.0
संपत्ति विवाद 1.1गरीबी 1.1सगे संबंधी की मौत 1.2कॅरियर प्रॉब्लम 1.6बेरोजगारी 2.2आर्थिक तंगी 3.9नशे की लत 6.4 (नोट: आंकड़े एनसीआरबी के अनुसार 2021 के हैं.)

Posted By: Inextlive