गर्मी बढऩे के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मच्छरों से होने वाली बीमारी जैसे मलेरिया और डेंगू के केसेस भी बढ़ते जा रहे हैं. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट कैंपन चलाकर लगातार खबरों को प्रकाशित कर रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसे में नगर निगम ने संज्ञान लेकर फॉगिंग करानी शुरू कर दी है। इससे गोरखपुराइट्स को राहत मिलनी शुरू हो गई हालांकि पब्लिक का कहना है कि फॉगिंग रूटीन में होते रहनी चाहिए। इसमें लापरवाही से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। यही नहीं एंटी लार्वा का स्प्रे भी समय-समय पर हो, जिससे मच्छर पनपने ही न पाएं। इधर, शनिवार को नगर निगम टीम ने सिटी के अधिकांश वार्डों में अभियान चलाकर फॉगिंग कराई। डेली होगी फॉगिंग


मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से नगर निगम भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नगर आयुक्त के निर्देशन में डेली सभी वार्डो में रोस्टरवाइज फॉगिंग का कार्य शुरू कराया गया है। एंटी लार्वा का छिड़काव भी सुबह शुरू करा दिया गया है। बड़ी फॉगिंग मशीन से मुख्य मार्गों और छोटी मशीन से वार्ड में फॉगिंग कराई जा रही है। नगर आयुक्त ने इसमें लापरवाही न होने का भी निर्देश दिया है।

इन जगहों पर हुई फॉगिंग शनिवार को नगर निगम टीम ने श्रीराम चौक, गीता प्रेस, शिवाजी नगर, विजय नगर, माया बाजार, सिविल लाइन, सूरजकुंड, पुराना गोरखपुर, मानसरोवर, विकास नगर, उर्वरक नगर, नकहा, हरसेवकपुर, शाहपुर, शक्तिनगर एरिया में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया।

महानगर में मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने एवं डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए रेगुलर सभी वार्डो में रोस्टरवाइज फोगिंग कराई जा रही है। साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए है। गोरखपुराइट्स से अपील है कि वह अपने आसपास पानी एकत्र न होने दें। -गौरव सिंह सोगरवाल, नगर निगम आयुक्त फॉगिंग होने से कुछ तो राहत मिली है लेकिन जरूरी है है एंटी लार्वा का स्प्रे रोज किया जाए, जिससे मच्छर ही न पनपने पाएं।- प्रियंका, श्री राम चौकनगर निगम की ओर से फॉगिंग और सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर रेगुलर स्प्रे और फॉगिंग नहीं होगी तो मच्छर कभी कम नहीं हो सकता।-वासु, शक्तिनगरमच्छरों के काटने से काफी परेशानी होती है, रात-दिन मच्छर चैन से कोई काम नहीं करने देते हैं। एंटी लार्वा का स्प्रे डेली होना चाहिए -आकांक्षा, मानसरोवरमच्छरों के चलते काम करने में बहुत दिक्कत होती है। हर वक्त मच्छरों से होने वाली बीमारियों का डर लगा रहता है। नगर निगम को डेली फॉगिंग करानी चाहिए। - दीपराज, शिवजीनगर

Posted By: Inextlive