वैलेंटाइन वीक के 7वें दिन किस डे के रूप में मनाते हैं. कहा जाता है 'किसÓ से रिश्ते में और प्यार बढ़़ता है और सारी परेशानियां एक छोटे से किस से दूर हो जाती है. यूं तो किस लव की एक यूनिवर्सल लैंग्वेज है और ट्रेडिशनल कल्चर से दूर है. यह एक दूसरे को इमोशनली कनेक्ट करती है. किस जहां प्यार के इजहार की एक जुबां है


गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं इसके साइंटिफिक बेनिफिट्स भी हैं, जिससे कि लोगों को क्लोजनेस मिलती और कम्युनिकेशन भी मजबूत होता है। इतना ही नहीं केयर और ग्रीट के लिए भी किस किया जाता है। रिलीज होते हैं हार्मोन


किस बांडिंग बनाने का एक तरीका है। यह ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज करता है, जिसे अक्सर लव हार्मोन कहा जाता है, जो अटैचमेंट और क्लोजनेस की फीलिंग को बढ़़ावा देता है। लव हॉर्मोन किसी भी रिलेशन चाहे वह माता-पिता, भाई-बहन या अपने पार्टनर और दोस्त के प्रति सुरक्षा की भावना को बढ़ाता है। इतना ही नहीं यह इमोशनल रिलेशन या कम्युनिकेशन को भी मजबूत करता है। वहीं दूसरी तरफ देखे तो परेशानी को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका भी किस करना है। अगर आपका पार्टनर परेशान है तो आप उन्हें किस करते है तो इस दौरान लव हार्मोन रिलीज होते है और वह कंफर्ट फील करता है। किस को रोमांस का ही हिस्सा माना जाता है, लेकिन यह तनाव को भी खत्म करना का तरीका है।नॉन-रोमांटिक किसकिसी को ग्रीट करते समय किया गया किस नॉन-रोमांटिक किस होता है। इस तरह के किस को गाल पर या माथे पर किया जा सकता है। इस दौरान उम्र, रिश्ता, संस्कृति आदि को भी ध्यान रखा जाता है। 2. नॉन-सेक्सुअल किस

यह किस प्यार दिखाने के लिए तो किया जा सकता है, लेकिन इसे सेक्सुअल नहीं माना जा सकता। जैसे माथे या गाल पर किस करना। कुछ मामलों में इसे केयर दिखाने का एक तरीका भी समझा जा सकता है। 3. फॉर्मल किसआपने कभी फिल्मों में हीरो को हिरोइन का हाथ चूमते देखा है? ब्रिटिश सभ्यता का एक हिस्सा यह भी है। किसी को फॉर्मली ग्रीट करते समय इस तरह का किस किया जाता है। अधिकतर इसे मेल किसी फीमेल को करते हैं। 4. केयर वाली किस बालों पर या माथे पर किस करना देखभाल करने का इशारा देता है। इसका मतलब कि आपको सामने वाले की चिंता है और आप इसके जरिए अपनी चिंता दिखा रहे हैं। कई बार किसी के बीमार होने पर भी इस तरह का किस किया जाता है। 5. एरॉटिक किसऐसा कोई भी किस जो सेक्सुअल प्लेजर को दिखाता है उसे एरॉटिक किस कहा जाता है। इस तरह के किस के प्रकार हो सकते हैं फ्र ंच किस, एस्किमो किस, पेक किस, नेक किस आदि। इसे हमेशा रोमांटिक किस ही समझा जाता है।किस डे का इतिहास

किस डे को लेकर इतिहास पुराना है जिसकी शुरूआत फ्रांस से हुई है। यहां पर फ्र ांस में छठवीं शताब्दी में प्रेमी-प्रेमिका, एक दूसरे के साथ डांस करके अपने प्यार को जाहिर करते थे। यहां पर जब दोनों का डांस खत्म हो जाता था, उसके बाद एक दूसरे को किस करते थे। इस दिन के पीछे एक मान्यता भी है कि रूस में पहले के समय में शादी के दौरान किस करने की परंपरा थी। ऐसे में यह सिलसिला शुरू हुआ और इस दिन के बाद से किस डे वैलेंटाइन वीक के 7वें दिन मनाया जाता है।

Posted By: Inextlive