रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल के तैराकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. राजकीय निर्माण निगम के डीपीआर पहले डीपीआर को स्वीकृति नहीं निलने के बाद दोबारा डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसे चुनाव बाद शासन को भेजा जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पहले डीपीआर को नहीं मिली मंजूरी, अब जाएगा नया डीपीआर
-इस बार भी पुराने स्विमिंगपुल में ही होगी तैराकी

ऐसे में इस बार भी तैराक पुराने स्वीमिंग पुल में ही तैराकी करेंगे। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में वर्तमान स्थानीय तैराकों के लिए 25 मीटर का स्वीमिंग पुल है, जो किसी भी प्रतियोगिता के लिए मानक पर खरा नहीं उतरता है। ऐसे में जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष अभय मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके यहां राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल बनाए जाने की मांग की थी। इसके बाद सीएम ने स्वीमिंग पुल के लिए मौखिक अनुमति देते हुए जिम्मेदारों को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। स्वीमिंग पुल से निर्देश बाद राजकीय निर्माण निगम ने 50 मीटर के स्वीमिंग पुल का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया था। लेकिन, कुछ कमियों के कारण इसे मंजूरी नहीं मिली थी। जिसके बाद राजकीय निर्माण निगम ने फिर से डीपीआर और डिजाइन तैयार कर रहा है, जो चुनाव बाद शासन को भेजा जाएगा।एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है पुराना स्विमिंग पुल


रीजनल स्टेडियम में एक अप्रैल स्वीमिंग पुल शुरू होने जा रहा है। इसके बाद तैराकी के शौकीन गर्मी में तैराकी का आनंद उठा सकेंगे। यहां तैरने का प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आठ से 18 साल तक के ब्वायज और गल्र्स को मंथली 200 रुपये और 18 से ऊपर के लोगों को 500 रुपये देना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस 10 रुपये और प्रोत्साहन समिति के लिए केवल एक बार 100 रुपये शुल्क देना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाना होगस्विमिंगपुल सहित स्टेडियम में होने वाले कामों का डीपीआर राजकीय निर्माण निगम ने भेजा था, लेकिन इसे शासन से मंजूरी नहीं मिली। दोबारा डीपीआर तैयार किया जा रहा है, चुनाव बाद इसकी कवायद तेज होगी।आले हैदर, रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर गोरखपुर।

Posted By: Inextlive