खोराबार में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज पब्लिक ने 40 मिनट तक गोरखपुर देवरिया मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान पब्लिक ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. शनिवार को एक जमीन के मामले में सुनवाई ना होने से एक पक्ष पुलिस से नाराज था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसको लेकर लोगों ने ही चक्का जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पहुंची पुलिस ने पब्लिक को समझा बुझा कर काफी मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया। दो पक्षों में हुआ था जमीन का विवादबताया जा रहा है कि खोराबार के हक्काबाद के स्व। रमेश निषाद की पत्नी ऊषा देवी का विवाद बीते शनिवार के दिन जमीन को लेकर बगल के ही रहने वाले जनार्दन और ऊसके परिजनों से हो गया। खोराबार पुलिस शनिवार को ऊषा देवी के तहरीर पर जनार्दन, दिनेश, करन और सूरज के खिलाफ धारा 323, 324, 504, 506 और दूसरे पक्ष के दिनेश की तहरीर पर राकेश, किशन, रामकुमार, शयम कुमार और ऊषा देवी के खिलाफ धारा 147, 323 आईपीसी के तहत विधिक कार्यवही करके दोनों पक्षो से 2-2 लोगो को थाने पर बैठा लिया। जनार्दन पक्ष को रात में ही छोड़ दिया
आरोप है कि पुलिस ने शनिवार की देर रात जनार्दन पक्ष के लोगो को छोड़ दिया। जबकि रविवार की सुबह ऊषा पक्ष के लोगों को छोड़ा। सोमवार को दोपहर बाद ऊषा पक्ष से लगभग दो दर्जन महिला और पुरुष थाने पहुंचे और विधिक कार्यवाही करके न्याय की मांग करने लगे। आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा महिलाओं से बेतुकी बात करने लगा और सभी को थाने से भगाने लगा। इससे नाराज महिलाओं ने थाने से महज चंद कदम की दूरी पर सूबा बाजार में गोरखपुर, देवरिया सड़क को लगभग 40 मिनट जाम कर पुलिस खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। सीओ ने एसएसआई और एसआई को लगाई फटकार थाने से महज चंद कदम दूरी पर कुछ ही महिला और पुरुषों द्वारा सड़क जाम करके रास्ता अवरुद्ध कर देना पुलिस के साख पर दाग है। घटना के सम्बंध में जांच पड़ताल करने थाने पहुचे क्षेत्राधिकारी सीओ कैंट ने एस एसआई और हल्का दरोगा को जमकर फटकारा।जमीनी विवाद हुआ था दोनों पक्षो के खिलाफ केस दर्ज है। मामले में टीम गठित करके मामले को निपटाया जाएगा। ऊन्होंने कहा कि सड़क जाम करना कानूनी अपराध लिहाज विधिक कार्यवाही किया जाएगा - श्याम देव बिंद, सीओ कैंट.

Posted By: Inextlive