गोरखपुर में फीमेल्स की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट तो हैं. कुछ हद तक सफाई भी नजर आती है लेकिन जरूरी फैसिलिटिज का अभाव है. कहीं फीडिंग मशीन नहीं है तो कहीं फीडबैक मशीन लापता है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने बुधवार को शहर पिंक टॉयलेट्स का जायजा लिया तो व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलीं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सुविधाओं की कमी स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में भी बाधा बनता है। लक्ष्मीबाई पार्क के पास पिंक टॉयलेट ना वेंडिंग मशीन, ना फीडिंग रूम नगर निगम परिसर में बने लक्ष्मीबाई पार्क के पास पिंक टॉयलेट में सफाई ठीक मिली। लेकिन वहां पर ना तो वेंडिंग मशीन है और ना ही फीडबैक मशीन है। इसके साथ ही वहां पर कोई इंस्ट्रक्शन भी नहीं है। यहां चेंजिंग रूम या फीडिंग रूम भी नहीं दिखा। यहां की फीमेल केयर टेकर पुष्पा चौरसिया ने बताया कि सफाई दोनों टाइम होती है। टॉयलेट नया ही बना है, जिसकी वजह से कुछ चीजों की कमी है। पंत पार्क पिंक टॉयलेटचेंजिंग रूम की व्यवस्था नहीं


पंत पार्क के पास बने पिंक टॉयलेट में ना तो वेंडिंग मशीन है और ना ही फीडबैक मशीन है। यहां चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था नहीं नजर आई। यहां की केयर टेकर गीता देवी ने बताया कि जरूरत पडऩे पर वह महिलाओं को स्टाफ रूम यूज करने के लिए दे देती हैं। इसके अलावा महिला चिकित्सालय में वेंडिंग मशीन ठीक है पर यहां पर भी चेंजिंग और फीडिंग रूम नहीं है। कहीं नहीं फीडिंग रूम

पिंक टॉयलेट के लिए जरूरी सुविधाओं में से एक फीडिंग रूम होना चाहिए, जिसमें महिलाएं छोटे बच्चों को फीडिंग करा सकती हैं। इसकी कमी हर जगह मिली। शहर के किसी भी पिंक टॉयलेट में फीडिंग रूम अवेलबल नहीं है। पंत पार्क की केयर टेकर गीता देवी ने बताया, जो लेडीज उनके यहां बेबी फीडिंग के लिए आती हैं। उन्हें अपना स्टॉफ रूम दे देती हैं। यहां हैं पिंक टॉयलेटगोरखपुर शहर में महिलाओं पर खास ध्यान देते हुए जगह-जगह पिंक टॉयलेट अवेलेवल कराया गया गया है। शहर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज, महिला चिकित्सालय, रानी लक्ष्मी बाई पार्क नगर निगम परिसर, जमुना लाल बजाज पार्क बेतियाहाता, रेलवे बस स्टेशन के पास फाइव सीटेड पिंक टॉयलेट हैं। पिंक टॉयलेट में ये फैसिलिटी जरूरी इंडियन के साथ वेस्टर्न टॉयलेट की सुविधा। बच्चों के लिए कम ऊंचाई के टॉयलेट और बेसिन।बहते पानी और हाथ धोने की सुविधा वाला बेसिन।प्रॉपर लाइटिंग फैसिलिटी के साथ फीमेल केयर टेकर की 24/7 उपलब्धता।महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन। टॉयलेट की देखभाल और नैपकिन के उपयोग के निर्देश बोर्ड में लगें।हेल्पलाइन नंबर बोर्ड पर लगे। टॉयलेट परिसर के अंदर बच्चों की देखभाल की व्यवस्था। गुलाबी टॉयलेट के बाहर बैठने की जगह।उपयोग के अनुभव के बारे में जानकारी साझा करने के लिए फीडबैक मशीन।

पिंक टॉयलेट में सफाई तो ठीक है पर इसके साथ ही कुछ और चीजों की सुविधा हो जाए तो बेहतर होगा। वेंडिंग मशीन कभी भी बंद नहीं होना चाहिए। हर टॉयलेट में लगना सुनिश्चित हो। ताकि इमरजेंसी में फीमेल को कोई प्रॉब्लम न हो। सुमन, पिंक टॉयलेट यूजर पिंक टॉयलेट में सफाई तो दिखती है पर सबसे जरूरी चीज वेंडिंग मशीन नहीं और चेंजिंग रूम भी नहीं है। इसकी व्यवस्था भी होनी चाहिए। इसके अलावा फीडिंग रूम की व्यवस्था हो जाए तो और अच्छा होगा। पवित्रा पाउडेन, पिंक टॉयलेट यूजरपिंक टॉयलेट में सफाई व्यवस्था की समय-समय पर जांच की जाती है। सफाई की कभी कोई कंप्लेन नहीं आई। कुछ जरूरी चीजों का अभाव हो सकता है। इसके लिए दिशा निर्देश देने के साथ निरीक्षण भी किया जाएगा। दुर्गेश मिश्र, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive