सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को नए सेशन में पुराने सब्जेक्ट ही पढऩे को मिलेंगे. सीबीएसई इस सेशन में सब्जेक्ट पैटर्न में बदलाव नहीं करेगा क्योंकि सीबीएसई का नया सेशन शुरू हो चुका है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अब अगले सेशन से इस व्यवस्था के लागू होने की उम्मीद है।सीबीएसई ने पहले पैटर्न में बदलाव करने की बात कही थी। नौवीं और 11वीं में नए विषय पैटर्न को लागू करना था। सीबीएसई तय सिलेबस के अनुसार, 10वीं के स्टूडेंट्स पांच मेन सब्जेक्ट और एक ऑपशनल सब्जेक्ट पढऩा होता है, मेन सब्जेक्ट में साइंस, सोशल साइंस, इंग्लिश, मैथ्स, व हिंदी शामिल थे। छठवें सब्जेक्ट के रूप में आईटी, इकोनॉमिक्स या संस्कृत लेते हैं। वहीं, 12वीं में स्टूडेंट्स के सिलेबस में सात मेन सब्जेक्ट शामिल किए गए थे। इन सब्जेक्ट में लैंग्वेज, ह्यूमैनिटीज, मैथ्स, साइंस, स्किल सब्जेक्ट, जनरल स्टडीज और हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन शामिल थे। सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं और 12वीं के पैटर्न में बदलाव होगा, लेकिन अब एक अप्रैल से नया सेशन शुरू हो गया है.पर सीबीएसई की ओर से इस सेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


सीबीएसई को सब्जेक्ट पैटर्न सहित कई बदलाव करने थे, लेकिन इस सेशन में इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।डा। सलील के श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, जेपी एजुकेशनसीबीएसई के सब्जेक्ट पैटर्न की व्यवस्था इस सेशन में लागू नहीं की जाएगी, पुराने सब्जेट ही स्टूडेंट्स को पढऩे होंगे।अजय शाही, चेयरमैन, आरपीएम समूह

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सब्जेक्ट पैटर्न में बदलाव किया जाता था, लेकिन इस सेशन में ये बदलाव नहीं होगा।उषा बरतिया, प्रिंसिपल, पिलर्स स्कूलनया सेशन शुरू हो चुका है। सब्जेक्ट पैटर्न बदलाव को लेकर सीबीएसई से कोई निर्देश अब तक नहीं मिला है।अजीत दीक्षित, सीबीएसई कोआर्डिनेटर

Posted By: Inextlive