टेडी डे पर टेडी बियर देकर जताएं इश्क. अगर दिल की बात जुबां से नहीं कह पा रहे हों तो ये काम एक क्यूट सा टेडी बियर कर सकता है. वैलेंटाइन डे से पहले अपने प्यार का इजहार करना है तो टेडी डे पर गिफ्ट कर दें एक खूबसूरत सा टेडी बियर. जिसे देखते ही आपकी फीलिंग समझ आ जाएंगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कपल्स ने जहां एक-दूजे को चॉकलेट डे पर चॉकलेट दी। वहीं, अपने प्यार के इजहार के लिए टेडी गिफ्ट करने की तैयारी कर ली। इस दिन मार्केट में टेडी बियर की डिमांड काफी ज्यादा रही. फीलिंग्स का करें इजहार टेडी डे मनाकर हम अपने प्यार और स्नेह को व्यक्त कर सकते हैं। लोग एक दूसरे को टेडी देखकर यह बताते हैं कि वे उनसे कितना प्रेम और स्नेह करते हैं। अपनी फीलिंग को महसूस कराने और प्यार का इजहार करने के लिए ये दिन मनाया जाता है. बच्चों के लिए भी खरीद रहे सॉफ्ट टॉयस टेडी-डे के दिन एक तरफ़ लोग अपनी गर्लफ्रेंड को सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर अपने दिल की बात बताना चाहते हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग अपने बच्चों और छोटे भाई बहनों के लिए भी टेडी खरीद रहे हैं। मार्केट में टेडी की डिमांड वैलेंटाइन के पहले दिन से ही काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोग अपने मनपसंद रंग और साइज के टेडी बियर खरीद रहे हैं. टेडी डे की शुरुआत कैसे हुई? टेडी डे की उत्पत्ति 20वीं सदी की शुरुआत में हुई। जब राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट ने टेडी बियर के निर्माण के लिए प्रेरित किया था। एक शिकार यात्रा के दौरान एक दयालु घटना, जहां रूजवेल्ट ने एक भालू को गोली मारने से इंकार कर दिया, जिसके कारण इस प्यारे जानवर का जन्म हुआ। तब से टेडी बियर स्नेह, सांत्वना और मासूमियत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रिय साथी बन गए हैं. एक नजर में टेडी बियर कपल टेडी 1199 से 2499 रुपए पांडा टेडी बियर 20 से 599 रुपए बिग साइज वैलेंटाइन टेडी 5फीट- 2500 रुपए पांडा बिग साइज 6 फीट- 2600 रुपए पांडा मीडियम साइज 3 फीट- 900 रुपए टेडी बियर मीडियम साइज 3 फीट- 800 रुपए एलीफैंट सॉफ्ट टॉय- 900 रुपए वैलेंटाइन वीक के पहले दिन से ही लोगों का आवागमन दुकान पर बढ़ गया है। अपने मनपसंद के टेडी बियर ले जा रहे हैं। लाल रंग के छोटे आकार वाले टेडी और कपल टेडी की बहुत डिमांड है। अभी 4 दिन में 50 से ज़्यादा छोटे बड़े टेडी बियर बिक चुके हैं. - श्रेयांश श्रीवास्तव, शॉप ओनर कपल टेडी की डिमांड बहुत बढ़ गई और उसके साथ ही लोग अपने बच्चों के लिए और भी सॉफ्ट टॉयस जैसे एलीफैंट और पांडा भी खरीद रहे हैं. - तुषार पांडेय, शॉप ओनर Posted By: Inextlive