डीआईजी बंगले के पास शनिवार की सुबह-सुबह बदमाशों ने फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया. वहीं दो आरोपी सूरज सिंह और राहुल शर्मा फरार चल रहे हैं. रविवार को सूरज और राहुल की लोकेशन पर पुलिस उनतक पहुंच भी गई थी लेकिन बदमाश फिल्मी अंदाज में टोल गेट तोड़कर भाग गए. इस घटना में शामिल सूरज सिंह पर सोमवार को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम रख दिया है वहीं दूसरे फरार आरोपी राहुल शर्मा पर इनाम रखने की तैयारी चल रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो).जेएस हॉस्पिटल के बाहर फायरिंग करने के बाद सूरज सिंह अपने साथियों के साथ रामगढ़ताल क्षेत्र में छिपा रहा। कार लेकर शहर से बाहर निकलने की सूचना पर दोपहर बाद कैंट थाना पुलिस व सर्विलांस को पता चला कि सूरज सिंह, राहुल शर्मा अपने साथियों संग लखनऊ जा रहे हैं। पकडऩे के लिए पुलिस ने बस्ती टोल प्लाजा पर बैरियर लगा दिया, लेकिन सूरज को इसकी भनक लग गई। बैरियर को तोड़कर वह भाग निकला। बस्ती पुलिस की मदद से अयोध्या जिले की सीमा तक पुलिस ने खोजबीन की पर सफलता नहीं मिली। तमंचा के साथ दो आरोपी अरेस्टघटना में शामिल खजनी के महादेवा निवासी विनय यादव, बांसगांव के हरिहरपुर निवासी विशाल सिंह को शनिवार की रात देवरिया बाइपास तिराहा के पास गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस मिले। हॉस्पिटल में मरीज लाने विवाद


पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सूरज सिंह की एंबुलेंस चालकों से सांठगांठ हैं। उनकी मदद से वह प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों को भेजता है, जिसके एवज में हास्पिटल संचालक रुपये देते हैं। हास्पिटल में मरीज लाने को लेकर सूरज व आदित्य सिंह के बीच रंजिश चल रही थी.शनिवार की सुबह वह लोग जेएस हास्पिटल पहुंचे तो बाहर आदित्य का दोस्त आदर्श टहल रहा था, जिसे देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।सूरज और राहुल पर पहले भी रखा गया था इनामसाल 2018 में 23 अगस्त की रात बेतियाहाता में फायरिंग हुई थी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे। पीडि़त पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी संतकबीर नगर के हैसर ब्लॉक प्रमुख प्रिंसअगम सिंह, सूरज सिंह, अनिल शर्मा, राहुल शर्मा पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई गई थी। मरीजों की होती है खरीद फरोख्तइस मामले में ये बात सामने आई कि दोनों पक्ष एक-एक हॉस्पिटल को संचालित कर रहे थे। बिहार से लेकर नेपाल तक के मरीजों को बहलाकर अपने-अपने के अस्पताल में लाने की कोशिश की वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ। तब से लेकर आज तक कैंट इलाके में बाहर से आने वाले मरीजों की खरीद फरोख्त चल रही है। इसी धंधे में हर दिन लाखों रुपए का वारा न्यारा होता है। इसलिए इस धंधे में अपना वर्चस्व जमाने के लिए यहां गोलियां चली थीं। जिसमे कई लोग घायल हुए थे।

इस मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर सूरज सिंह पर 25 हजार का इनाम रखा गया है। दूसरे बदमाश राहुल शर्मा पर भी इनाम रखने की तैयारी चल रही है। पुलिस टीम लगी है, बहुत जल्द दोनों आरोपी अरेस्ट कर लिए जाएंगे।डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी

Posted By: Inextlive