गोरखपुर (ब्यूरो)।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खोराबार पुलिस मुकदमा दर्ज कर इसमें शामिल लोगों की तलाश कर अरेस्ट करने के साथ कार्बाइन भी बरामद कर ली है।

कार्बाइन की तलाश में छापेमारी

बताया जा रहा है कि अधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई खोराबार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने कचहरी आए प्रधान और उसके साथी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद गांव के रहने वाले साथी को छोड़ दिया गया। कार्बाइन बरामद करने के लिए पुलिस देर रात छापेमारी करती रही, जिसके बाद उन्हें कामयाबी मिल गई। इस मामले में प्रधान और उसके पिता पुलिस हिरासत में हैं।

भोजपुरी गाने पर दाग रहे गोलियां

बताया जा रहा है कि पूर्व प्रदेश महासचिव कुंवर प्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह मतौनी गांव के प्रधान हैं। डीजे के डांस फ्लोर पर साथियों के साथ खड़े विजय प्रताप का ही भोजपुरी गाने पर कार्बाइन से हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। सात सेकेंड का यह वीडियो वायरल होते ही लोग आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

तस्करी का लगा आरोप

आरोपी के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि विजय प्रताप की ससुराल बिहार सिवान में है। वह कार्बाइन की तस्करी करता है। उसके ससुर भी इस धंधे में है। विजय प्रताप पर लगभग 6 माह पूर्व फायरिंग का भी आरोप था, वह जेल भी जा चुका है। उसके चाचा जितेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य रह चुके है। माना जा रहा है कि इनका एक गिरोह है। पुलिस टीम पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

कार्बाइन से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने पर प्रधान को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ कर कार्बाइन को बरामद करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रधान को यह प्रतिबंधित असलहा कहां से मिला, किसने और कितने में दिया। नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई होगी।

- डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी