गुलरिहा एरिया के संगम चौराहे पर रिटायर बिजली कर्मचारी से लूटपाट करने वाले गैंग तक पुलिस पहुंच गई है। तीन बदमाशों को हिरासत में लेकर शाहपुर, गुलरिहा और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। बदमाशों के गैंग ने गुलरिहा और पिपराइच सहित कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट किया है। हिरासत में लिए संदिग्ध शाहपुर के बधिक टोला के बताए जा रहे हैं। बदमाशों की निशानदेही पर एक दर्जन से अधिक वारदातों के खुलासे की संभावना है। गुरुवार दोपहर रिटायर्ड बिजली कर्मचारी राजेंद्र तिवारी पत्नी संग पादरी बाजार एसबीआई ब्रांच गए थे। बैंक से पैदल ही घर जाते समय बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से 20 हजार रुपए का पालीथिन बैग छीनकर फरार हो गए थे।

ट्रैफिक सिपाही सस्पेंड

टीपी नगर चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान राहगीर से बदसलूकी करने वाले कांस्टेबल दिलीप कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। चेकिंग के दौरान बाइक सवार राहगीर से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले की जांच एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक को सौंपी। जांच में सिपाही का दोष सामने आने पर एसएसपी शलभ माथुर ने कार्रवाई की। एसएसपी ने कहा कि पब्लिक से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Posted By: Inextlive