Gorakhpur : आईपीएल की तरह सिटी में भी जीपीएल गोरखपुर प्रीमियर लीग का तड़का लगेगा. वह भी सिटी में पहली बार क्योंकि अब तक सिटी में अंडर-14 एजग्रुप में क्रिकेट के टूर्नामेंट बहुत कम होते हैं. जीपीएल में चौके-छक्के की बारिश के साथ बैट और बाल से दम दिखाने वाले खिलाडिय़ों पर प्राइज की भी बरसात होगी. शीला स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से आयोजित जीपीएल के सभी मैच अभयनंदन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेले जाएंगे.


25 ओवर के होंगे मैचशीला स्पोट्र्स एकेडमी के डायरेक्टर कैप्टन राधेश्याम सिंह ने बताया कि 15 से 20 अक्टूबर के बीच गोरखपुर प्रीमियर लीग (जीपीएल) आयोजित किया जाएगा। जीपीएल के सभी मैच 25-25 ओवर के खेले जाएंगे। साथ ही पहली बार अंडर-14 एजग्रुप में कोई टूर्नामेंट हो रहा है, जिसमें सारे मैच रंगीन ड्रेस में और सफेद बाल से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच में चौके-छक्के मारने वालों खिलाडिय़ों को भी प्राइज दिया जाएगा। जीपीएल की विनर और रनर टीम को ट्राफी के साथ इंडीविजुअल प्राइज भी दिया जाएगा। एकेडमी के डायरेक्टर ने बताया कि जीपीएल की टीमें 12 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

Posted By: Inextlive