गोरखपुर यूनिवर्सिटी में माहौल बदला तो इसका परिणाम भी नजर आने लगा. बीते दिनों यूनिवर्सिटी के पढ़ाई परीक्षा और परिणाम की स्थिति में सुधार होने के साथ ही कई प्रतिष्ठित रैंकिंग में भी अच्छा स्थान मिला.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इससे डीडीयू के प्रति छात्रों का रूझान काफी हद तक बढ़ गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 4 अप्रैल से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन में अबतक यूजी कोर्सेज में 14000 से अधिक स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। जबकि , 29 अप्रैल से शुरू हुए पीजी कोर्सेज की आवेदन प्रक्रिया में 31000 से अधिक छात्रों ने विभिन्न सब्जेक्ट्स के लिए अप्लाई किया है। इसमें पीजी के इंग्लिश, सोशियोलॉजी, एमकॉम, बायोटेक, बॉटनी, केमेस्ट्री और जूलॉजी में गल्र्स की संख्या बॉयज से काफी अधिक है।स्टूडेंट की सुविधा के मुताबिक नए कोर्सेज


एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो। हर्ष सिन्हा ने बाताया कि यूनिवर्सिटी में बदली व्यवस्थाओं और प्रतिष्ठित संस्थानों से डीडीयू को मिली रैंकिंग के बाद यहां पढ़ाई को लेकर स्टूडेंट्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। इसमें गल्र्स की संख्या काफी ज्यादा है। प्रो। सिन्हा ने बताया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में रिसर्च बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा मिला है। डीडीयू में इसे पूरी तरह से लागू किया जा चुका है। नए कोर्सेज को स्टूडेंट की सुविधा के मुताबिक तैयार किया गया है। ऐसे में गल्र्स कैंडिडेट्स में भी इन कोर्सेज को लेकर काफी अट्रैक्ट हुई हैं। इसका सीधा असर एडमिशन के एप्लीकेशन में दिख रहा है।

इन पीजी कोर्सेज में स्टूडेंट्स ने किए सबसे ज्यादा आवेदनकोर्स कुल एप्लीकेशन ब्वाएज गल्र्स इंग्लिश 375 170 205 सोशियोलॉजी 320 122 198एमकॉम 953 440 513 बायाटेक 176 68 108बॉटनी 339 87 252 केमेस्ट्री 437 187 250जूलॉजी 938 276 662एलएलबी 3271 2245 1026एलएलएम 658 467 191एमबीए 909 628 281इन यूजी कोर्सेज की स्टूडेंट्स में है सबसे ज्यादा मांगबीए जेएमसी 987 738 249बीए ऑनर्स 5934 3133 2801बीए एलएलबी 2667 1785 882 बीबीए 1371 966 405 बीसीए 2774 2153 621 बीकाम 1092 770 322बीएससी एजी 2227 2153 464बीएससी बायो 4149 1729 2387बीएससी मैथ्स 2745 1729 1016बीटेक 2670 2307 363यूनिवर्सिटी में इस सत्र से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के सभी कोर्सेज को लागू कर दिया गया है। इसमें स्टूडेंट्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। हमारा पूरा फोकस पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम पर है।- प्रो। पूनम टंडन, वीसी डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive