New Electric Buses in Gorakhpur दिवाली से पहले महानगर को 25 और इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है. इन नई बसों के आ जाने के बाद इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में बसों की संख्या 52 हो जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बसों की संख्या बढऩे के बाद इनमें ज्यादातर बसों को ग्रामीण रूटों पर नई बसों को चलाने की तैयारी है। इससे गांव से शहर आने वाले पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी। महानगर के नौ रूटों पर वर्तमान में 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों से हर दिन हजारों की संख्या में लोग सफर कर रहे हैं। लेकिन, बसों की संख्या कम होने के कारण लोगों को बस स्टॉप पर बस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। शासन के निर्देश पर जल्द ही जिले को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। इनमें 25 बसें दिवाली से पहले बेड़े में शामिल करने की तैयारी है।


इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति के जिम्मेदारों ने बसों के मिलने से पहले लिए नए रूट, पुराने रूट के विस्तार के साथ ही ज्यादा लोड वाले रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इसमें पांच नए रूट के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। बसें आने के बाद इन रूटों पर बसों को दौड़ा दिया जाएगा। छह रूटों पर चलाए जाने की तैयारीबांसगांवबड़हलगंजकैंपियरगंज सुकरौलीबालापार चौरीचौरा

नए रूटों पर सर्वे का काम पूरा हो गया। लेकिन, समय सारिणी अभी तय नहीं की गई है। बसें आने के बाद समय सारिणी बनाकर बसों को नए रूटों पर चला दिया जाएगा। पीके तिवारी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति

Posted By: Inextlive