Gorakhpur : मानकों को ताक पर रखकर सिटी की कई आबादी वाले मार्केट में खुलेआम पटाखे बेचे जा रहे हैं. जबकि प्रशासन का सख्त निर्देश है कि रिहायशी इलाकों में किसी भी कीमत पर पटाखे नहींबेचे जा सकते हैं. इसके लिए प्रशासन बिक्री और स्टॉक रखने के लिए शॉपकीपर्स को निर्देश दे चुकी है. पिछले साल ऐसा करने वाले शॉपकीपर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी लेकिन इस बार उन्होंने नया तरीका निकाला है. दुकाने किसी और आइटम्स की है और वे बेच रहे हैं बारूद. यह सब हो रहा है रिहायशी इलाकों में. यह लापरवाही कभी भी किसी भी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है. आई नेक्स्ट को जानकारी मिलने के बाद स्टिंग ऑपरेशन किया गया तो धमाकों के सौदागर बेनकाब हुए.


प्लेस- साहबगंज मंडी टाइम- 1.45 बजे दोपहररिपोर्टर- भाई साहब, पटाखा मिलेगा।शॉपकीपर - कितना चाहिए?रिपोर्टर- तीन-चार पीस चाहिए।शॉपकीपर- यहां होलसेल की शॉप है, एक डिब्बे से कम नहीं मिलेगारिपोर्टर- सुतली बम का एक डिब्बा दे दीजिए।शॉपकीपर- 80 रुपए का डिब्बा है।रिपोर्टर- आपकी दुकान तो पटाखे की नहीं हैशॉपकीपर- इससे आपको क्या लेना-देना?प्लेस- रेती रोड टाइम- 1.35 बजे दोपहर रिपोर्टर- क्या पटाखे मिल सकते है?शॉपकीपर- दुकान में बेचना है या खुद यूज करना है?रिपोर्टर- नहीं, मुझे त्योहार में पटाखे यूज करने है।शॉपकीपर- पटाखे खरीद लें, लेकिन किसी को बताना मत।रिपोर्टर- क्यों, क्या पटाखा बेचना मना है?शॉपकीपर- खुले में बेचने के लिए प्रशासन की रोक है।
इस संदर्भ में बुधवार को कारोबारियों के साथ मीटिंग भी की गई है। सूचना मिली है कि अवैध रूप से कुछ कारोबारी घनी आबादी में पटाखा कारोबार कर रहे हंै। उनके खिलाफ कड़ी कार्रïवाई की जाएगी।- आर.के तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट

Posted By: Inextlive