GORAKHPUR : सिटी का जलवा अब नेशनल लेवल पर दिखेगा. नेशनल लेवल पर पानीपत में होने वाली कबड्डी चैंपियनशिप में यूपी टीम पार्टिसिपेट करेगी तो उसमें चार खिलाड़ी सिटी के होंगे. ब्वायज नहीं बल्कि गल्र्स टीम में भी गोरखपुराइट्स अपना दम दिखाएंगे. स्टेट लेवल कॉम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन करने वाली गोरखपुर टीम से 6 खिलाडिय़ों का सेलेक्शन यूपी टीम में किया गया है जिसमें 4 खिलाड़ी ब्वायज और 2 गल्र्स हैं. गोरखपुर ब्वायज टीम पहली बार स्टेट चैंपियनशिप में रनर बनी है. वहीं एनई रेलवे को चैंपियन ट्राफी पर दोबारा कब्जा जमाने में 6 साल का समय लग गया.


यूपी से दिखाएंगे दम
पटना में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप से पहले पानीपत में 14 से 16 दिसंबर के बीच जोनल चैंपियनशिप खेली जाएगी जिसमें यूपी के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब की टीम पार्टिसिपेट करेगी। जोनल की टॉप 4 टीम नेशनल चैैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगी। यूपी की ब्वायज टीम से सिटी के प्रणव कुमार पांडेय, जोरावर सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव और एनई रेलवे के अवनीश कुमार सिंह दम दिखाएंगे। वहीं यूपी की गल्र्स टीम में सिटी की प्रिया यादव और प्रियम सिंह का सेलेक्शन हुआ है। इन सभी खिलाडिय़ों का सेलेक्शन स्टेट लेवल टूर्नामेंट में बेस्ट परफार्म करने वाले के आधार पर किया गया है। वाराणसी में 22 से 24 नवंबर के बीच हुए कॉम्पटीशन में एनई रेलवे चैंपियन बना था जबकि गोरखपुर रनर था। वहीं 19 से 21 नवंबर के बीच गाजियाबाद में हुए कॉम्पटीशन में वाराणसी की टीम विनर रही थी जबकि गोरखपुर रनर रहा। ब्वायज टीम के कोच विनोद यादव, एनई रेलवे के कोच अरविंद पांडेय, चीफ कोच सुशील यादव, मैनेजर प्रभात पांडेय, गल्र्स टीम के कोच प्रवीन पांडेय और मैनेजर वृंदावन शर्मा ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के सेक्रेटरी प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि पहली बार गोरखपुर ब्वायज और गल्र्स टीम की परफार्मेंस इतनी जबरदस्त रही है। उन्होंने बताया कि स्टेट लेवल कॉम्पटीशन में एनई रेलवे के अवनीश कुमार सिंह बेस्ट रेडर बने तो सिटी के सुरेंद्र कुमार यादव बेस्ट कैचर बने। जो सिटी के लिए अपने में एक रिकार्ड है।

Posted By: Inextlive