चंपा देवी पार्क में सोमवार को आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 1192 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे. कार्यक्रम में करीब एक घंटे तक उपस्थित रहकर सीएम नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न ब्लाकों से सत्यापन के बाद 1192 जोड़ों को सामूहिक विवाह के लिए चयनित किया है। इनमें 31 जोड़े मुस्लिम समाज से हैं। निकाह कराने के लिए पांच मौलवी एवं विवाह कराने के लिए 15 पंडित उपस्थित रहेंगे। सामूहिक विवाह स्थल पर 250 से अधिक बेदी बनाई गई है। एक बेदी पर चार जोड़ों का विवाह होगा। सभी जोड़ों को सुबह आठ बजे विवाह स्थल पर बुलाया गया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आने वाले जोड़ों एवं उनके स्वजन के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। अधिक संख्या को देखते हुए भोजन के लिए 15 काउंटर बनाए गए हैं।सीएम योगी जाएंगे आगरा
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद गुरुद्वारा जटाशंकर जाएंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। गुरुद्वारा से सीएम चंपा देवी पार्क स्थित सामूहिक विवाह स्थल पहुंचेंगे। करीब एक घंटे तक वहां रहने के बाद आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Posted By: Inextlive