GORAKHPUR:

राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने कमर कस ली है। 65 डाक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 10 महिला डॉक्टर हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट, पिपरी व सोनबरसा में एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) व सामान्य एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। साथ ही आम जनता के इलाज के लिए दोनों कार्यक्रम स्थलों पर डॉक्टर व दवाओं के साथ एक-एक सचल दल तैनात किया गया है। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने शुक्रवार को सभी डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि समय से अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्‍‌नी भी आ रही हैं, इसलिए 10 महिला डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है। डॉक्टरों के अलावा 75 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। 24 एम्बुलेंस लगाई गई हैं, इसमें सात एएलएस शामिल हैं। एयरपोर्ट पर तीन व दोनों कार्यक्रम स्थलों पर दो-दो एएलएस लगाई गई हैं। तीनों जगहों पर दो-दो डाक्टर फूड सैंपलिंग के लिए तैनात किए गए हैं। पिपरी व सोनबरसा में बने हेलीपैड पर दो-दो 108 नंबर एम्बुलेंस खड़ी रहेंगी। अन्य एम्बुलेंस कार्यक्रम स्थलों पर तैनात की गई हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर सामान्य जन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके। पूरी टीम की निगरानी की जिम्मेदारी एसीएमओ डॉ। एन। प्रसाद व वरिष्ठ सहायक आइडी सिंह को दी गई है।

Posted By: Inextlive