- दिन भर सूरज के हुए दीदार, नहीं हुई बरसात

- देर शाम के बाद बदला मौसम का मिजाज

GORAKHPUR: मौसम के तेवर लगातार उठा-पटक मचाए हुए हैं। सुबह से शाम परेशान करने वाली है। शनिवार को भी मौसम ने लोगों को कोई खास राहत नहीं दी। भोर में तो बादल जमकर बरसे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप के साथ लोगें की मुश्किलें भी बढ़ती चली गई। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का यह रुख जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आने वाले एक हफ्ते में मीडियम से हैवी रेनफॉल और वज्रपात होने की संभावना जताई है। इस दौरान टेंप्रेचर में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।

सुबह से परेशान करता रहा मौसम

मौसम का मिजाज शनिवार सुबह से ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। सुबह हल्की धूप खिली, लेकिन इसके बाद धूप की शिद्दत तेज होती गई। हालांकि इस दौरान बीच में कई बार बदली भी हुई। मगर बारिश नहीं हुई। दोपहर बाद भी मौसम के तेवर जारी रहे। धूप कम हुई, लेकिन गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। देर शाम के बाद भी गर्मी से लोगों को कोई खास राहत नहीं मिल सकी।

Posted By: Inextlive