कोतवाली एरिया में शनिवार को भोर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां जगन्नाथपुर मोहल्ले में खपरैल का जर्जर मकान ढह गया जिसके मलबे में दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और फिर अस्पताल भेजा. सभी का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो).जगन्नाथपुर स्थित एक खपरैल के मकान में रजत और उनका परिवार रहता है। सभी लोग रात में खाना खाकर सोए थे। शनिवार भोर में करीब 4 बजे अचानक खपरैल का मकान गिर गया, जो काफी पुराना और जर्जर था। हादसे में हादसे में रजत उर्फ राजा (22) की मौत हो गई। रजत शास्त्री चौक पर मोबाइल शॉप चलता था। जबकि मलबे में दबने से रागिनी (17) पुत्री जितेंद्र गौड़, निर्मला (42) पत्नी जितेंद्र गौड़, अनुराधा (35) पत्नी सत्यनारायण, रानू (24) पुत्र रामदुलारे और रामदुलारे (65) घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू


खपरैल का जर्जर मकान गिरने के बाद मलबे में फंसे लोगों में चीख-पुकार मच गई। परिवार के सभी लोग एक दूसरे की हालत देख रोने लगे। घायलों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। मौके पर जाकर देखा तो सभी मलबे के नीचे दबे थे। किसी का आधा शरीर मलबे में दबा था तो किसी का हाथ-पैर। मौजूद लोगों ने आनन-फानन हादसे की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। साथ ही मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे।

हादसे में एक युवक की मौत हुई है। जबकि 5 घायल हो गए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मकान काफी जर्जर था, जिसकी वजह से ढह गया।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive