GORAKHPUR : किसी को सजा देने का क्या पैमाना हो सकता है? इस सवाल का जवाब कोई ज्यूरिस्ट ही दे सकता है. कहते हैं भीड़ किसी कानून को नहीं मानती. खासकर तब जब वो बहुत गुस्से में हो. मंडे मार्निंग डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बाहर मोबाइल चोरी के आरोपी युवक के साथ जो इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत हुई उसने उस चोर की आंखों में शर्म और खौफ का एक मिलाजुला मंजर तैरा दिया. उस युवक के कपड़े तार-तार कर उसकी जमकर पिटाई की गई. मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दर्जनों लोगों ने उसके रोड पर ही सारे कपड़े फाड़ दिए. सजा का यह भयानक खेल लगभग बीस मिनट सरकारी हॉस्पिटल के बाहर खेला जाता रहा. पब्लिक के इस रूप को देख खौफ से सहमा वो युवक अपनी इज्जत बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक हाथ छुड़ाकर सुनसान गलियों में भाग निकला.


डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पकड़ा गया था मंडे मार्निंग डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में तीमारदारों की भीड़ जमा थी। डॉक्टर से चेकअप कराने के लिए सीएमओ ऑफिस कैंपस के 30 नंबर कमरे के बाहर एक रुपए की पर्ची कटवाने को लंबी लाइन लगी थी। अन्य तीमारदारों के साथ खजनी के रकौली निवासी बिसई भी अपने बेटे का इलाज कराने आए थे और लाइन में लगे हुए थे। आरोप है कि भीड़ में ही एक युवक ने उनकी जेब में रखा मोबाइल पार कर दिया। उसे मोबाइल चुराते कुछ लोगों ने देख लिया और दौड़ा कर आरोपी युवक को पकड़ लिया।रोड पर सरेआम किया नंगा


युवक के पकड़े जाने के बाद पब्लिक ने न तो पुलिस का इंतजार किया और न ही उस युवक को पुलिस के हवाले किया। अपनी ही अदालत में उसका जुर्म तय किया और सजा भी खुद ही दी। भीड़ में मौजूद हर एक शख्स ने उस युवक पर हाथ साफ करने का कोई मौका नही गंवाया। युवक बचने के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से बाहर की तरफ भागा, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और रोड पर ही उसके कपड़े तार-तार कर दिए। सीएमओ ऑफिस से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बीच युवक पूरी तरह नि:वस्त्र रोड पर बचने के लिए भागता रहा।

टाइम पर नहीं पहुंची पुलिस

मोबाइल चोर के पकड़े जाने की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दे दी थी। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के आस-पास पुलिस और होमगार्ड मौजूद रहते हैं। मोबाइल चोर पब्लिक के सामने उसी अवस्था में इधर-उधर भागता रहा, अपनी इज्जत बचाने के लिए एक टुकड़े कपड़े की तलाश में नजर इधर-उधर दौड़ाता रहा। पब्लिक से बचने के लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और हाथ झटक कर अपने आप को मुक्त कराया और बर्न वार्ड से फीमेल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की तरफ भाग निकला। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वहां सन्नाटा हो चुका था। मोबाइल चोर के पकड़े जाने की जानकारी मिली थी लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही चोर भाग निकला। उसके नि:वस्त्र किए जाने की जानकारी नहीं है।अजय यादव, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive