जंक्शन के पार्सल घर पर जीआरपी एसओजी ने छापा मारकर सैटर्डे की शाम को जहरखुरान गिरोह के गैंग को धर दबोचा. सभी जहरखुरान बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं. एक सदस्य नक्सली मामले में भी शामिल है.


पकड़े गए जहरखुरानों को एनडीपीएस एक्ट के तहत अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी एसओजी टीम ने जंक्शन के पार्सल घर पर सैटर्डे की शाम करीब तीन बजे छापा मारा। छापेमारी के दौरान जीआरपी एसओजी टीम के हाथ बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले पांच जहरखुरान गिरोह का गैंग हत्थे चढ़ गए। इनके पास से 60-60 ग्राम डायजापाम की गोलियां बरामद हुईं। पकड़े जहरखुरान का नाम लाल बाबू, बच्चा चौधरी, चंद्रशेखर निषाद, उमेश व बजंरग चौधरी हैं। ये सभी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं। पकड़े गए जहरखुरान गिरोह का मेन सरगना लाल बाबू चौधरी नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। यह पिछले 13 वर्षो से नक्सली मामलों में लिप्त है। इसके खिलाफ गोरखपुर जीआरपी ने जहरखुरानी के तीन मामले दर्ज हैं। जीआरपी एसओजी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि इन सभी के पास से 60-60 ग्राम डायजापाम की गोलियां बरामद की गई है। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि लाल बाबू चौधरी पर नक्सली मामले में लिप्त होने से गैंगेस्टर लगाया जा सकता है। एसओजी टीम में राजेश दूबे, अरूण दूबे, दिलीप सिंह, शिवजी यादव व वीरेंद्र गिरी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive