- गोरखपुर महोत्सव के तहत शुरू हो गया स्पो‌र्ट्स कॉम्प्टीशन का दौर

- फुटबॉल में टीम्स ज्यादा होने की वजह से इवेंट की शुरुआत

GORAKHPUR: गोरखपुर महोत्सव के तहत रविवार को खेल महोत्सव का ऑफिशियल आगाज होगा। इसका इनॉगरेशन मेयर सीताराम जायसवाल करेंगे। इससे पहले शनिवार को ही फुटबॉल कॉम्प्टीशन के साथ गेम्स का अनऑफिशियल आगाज हो गया। टीम्स की संख्या अधिक होने की वजह से महोत्सव कमेटी की परमिशन के बाद खेल विभाग ने शनिवार से ही मुकाबले शुरू करा दिए। फुटबॉल कॉम्प्टीशन 10 और 11 जनवरी को ऑर्गनाइज किया जाना था। पहले दिन चार मैच ऑर्गनाइज किए गए। इसमें लोगों को बेहतर खेल देखने का मौका मिला।

यह रहा रिजल्ट -

सेंट एंड्रयूज ने सेंट ज्यूड्स को 4-1 से शिकस्त दी।

स्टार जूनियर क्लब ने टाई ब्रेकर में सेंट जोसफ स्कूल को 4-3 से हराया।

संदीप क्लब पीपीगंज ने यंग ब्वाएज चरगावां को 5-4 से मात दी।

एफसीआई एकेडमी ने एमपी इंटर कॉलेज को 5-4 से शिकस्त दी।

आज होंगे यह मुकाबले -

एनई रेलवे बनाम सेंट एंड्रयूज कॉलेज

एफसीआई एकेडमी बनाम डीपीएस स्कूल

गोरखपुर पुलिस बनाम स्टार जूनियर ग्रुप

द्रौपदी देवी इंटर कॉलेज बनाम संदीप क्लब पीपीगंज

Posted By: Inextlive