GORAKHPUR : जाड़े के मौसम में हुई बरसात ने गोरखपुराइट्स को कंपकपा दिया. वहीं गोरखनाथ मंदिर में लगे खिचड़ी मेले का कबाड़ा हो गया. सैटर्डे को मेले में लगभग सन्नाटा पसरा रहा. वाटर लागिंग और कीचड़ से श्रद्धालुओं की तादाद रोजाना से काफी कम रही. झूले दिन भर थमे रहे चर्खियां चली नहीं जबकि मौत के कुंआ में सन्नाटा पसरा रहा. शो चलाने के लिए आर्गनाइजर पानी निकालने की कोशिश में लगे रहे.


शॉपकीपर्स का 10 लाख से अधिक का नुकसानगोरखनाथ मेले में छोटी बड़ी शॉप्स, झूले, चर्खीं सहित करीब 500 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। सामान को बचाने के लिए शॉपकीपर्स ने पालीथिन से ढक  लिया। मेले में मैजिक डांस के बुकिंग क्लर्क राजू ने बताया कि बारिश की वजह से 20 से 25 हजार का नुकसान हुआ है। कॉस्मेटिक शॉपकीपर श्रवण कुमार ने बताया कि रोजाना दो से तीन हजार की बिक्री होती है लेकिन बारिश होने से बोहनी नहीं हुई। हम लोग भटहट से मेला देखने आए हैं। लेकिन यहां बारिश ने सब चौपट कर दिया है। अब दूसरे दिन आना पड़ेगा तभी मेले का आनंद ले सकेंगे। सोनू, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive