GORAKHPUR : सुरेश राय की धुआंधार पारी 26 बाल पर 43 रन की बदौलत किंग टाइगर्स इलेवन ने गीता मेडिकल को दो विकेट से हरा दिया. वहीं दूसरे मैच में हरफिट वेटरंस ने उदया वेटरंस को 62 रन से हराया. गोरखपुर वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फस्र्ट डिस्ट्रिक्ट वेटरंस क्रिकेट लीग का इनॉगरेशन सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर एक्स रणजी प्लेयर एखलाक अहमद और परवेज एहसन ने किया.


खेल में नहीं दिखा एज का इफेक्ट
सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में वेटरंस लीग की इनॉगरेशन मैच किंग टाइगर्स इलेवन और गीता मेडिकल के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए गीता मेडिकल ने संदीप के 36 रन की बदौलत 20 ओवर में 132 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैटिंग करने उतरी किंग टाइगर्स की स्टार्टिंग अच्छी नहीं रही और 72 रन पर 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। मगर सुरेश राय की पारी की बदौलत टीम ने 2 ओवर पहले ही मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में टॉस जीत कर बैटिंग करने उतरी हरफिट वेटरंस ने तनवीर के 68 रन की बदौलत 167 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में उदया वेटरंस की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। मैच के लास्ट में सुरेश और तनवीर को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सेक्रेट्री डॉ। वीके सक्सेना समेत 150 से अधिक एक्स क्रिकेटर्स मौजूद रहे, जिनकी एज 35 से 65 साल के बीच थी।

Posted By: Inextlive