Gorakhpur : दीवाली के समय लोकल फॉल्ट गोरखपुराइट्स के लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है. लोकल फॉल्ट से निपटने के लिए अफसर तो तैयार हैं लेकिन ट्रांसमिशन में आई गड़बड़ी को कौन सुधार सकता है. थर्सडे को फर्टिलाइजर मेन ट्रांसमिशन में आई गड़बड़ी के कारण सिटी के एक तिहाई हिस्से से 5.30 घंटे बिजली गुल रही.


भारी पड़ा थर्सडे मार्निंगथर्सडे मॉर्निंग तिवारीपुर, दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड व गोरखनाथ एरिया की पब्लिक के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा। फर्टिलाइजर मेन ट्रांसमिशन में खराबी आ जाने के कारण सुबह 5 बजे से लेकर 10.30 बजे तक बिजली गुल हो गई। सुबह बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बत्ती गुल होने से लोग पानी के लिए तरस गए।मांगी एक्स्ट्रा बिजलीएसडीओ राजेश ने बताया कि दीवाली के अवसर पर सिटी में 24 घंटे बिजली सप्लाई हो इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से एक्स्ट्रा बिजली की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन भी प्रदेश में दीवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त बिजली खरीदेगा।दीवाली में लोकल फॉल्ट से निपटने के लिए ड्यूटी चार्ट बनाया गया है। ड्यूटी चार्ट में तैनात कर्मचारी लोकल फॉल्ट को तत्काल अटैंड करेंगे।एके सिंह, एक्सईएन

Posted By: Inextlive