विकास खंड बेलघाट एरिया के संतोरा गांव की सड़क लगभग दो किलोमीटर जर्जर हो चुकी है. यह सड़क हरदत्तपुर पेट्रोल पंप से कुईं बाजार को जोड़ती है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं जिससे हर वक्त हादसे का खतरा है. यह सड़क रामजानकी मार्ग की एक अहम कड़ी है जो गोरखपुर से बड़हलगंज को जोडऩे में अहम भूमिका निभाने का काम करती है. रविवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा कि बरसात में सड़क पर गुजरने से गड्ढों में गिरकर कई को गंभीर चोट लग सकती है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। समाज सेवी आशिक अली ने बताया की राहगीरों के लिए यह सड़क जोखिम भरा है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए। सतोरा ग्राम प्रधान जाहिद अली का कहना हैं कि सरकार की विकास कार्य के सरकारी वादे अभी कागजों तक ही सीमित है, जमीनी सच्चाई आंकड़ों के बिल्कुल विपरीत है। हरदत्तपुर से सतोरा होते हुए कुईं बाजार वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अभी पीडब्ल्यूडी में बजट नहीं है, इससे कार्य शुरु नहीं हो पा रहा है। जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जाएगा। - रोहित सिंह, एक्सईएन, निर्माण खंड

Posted By: Inextlive