प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए 27 से 30 जून तक ऑनलाइन इंट्रेंस एग्जाम कराए जाएंगे. गोरखपुर में एग्जाम के लिए 8 सेंटर बनाए गए हैं जहां पर चार दिन में 19819 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. एंट्रेंस एग्जाम में कोई परेशानी ना आए इसके लिए स्टूडेंट्स को दो दिन और ऑब्जर्वर को एक दिन लॉग इन टेस्ट का भी मौका दिया जा रहा है.

गोरखपुर (ब्यूरो)। राजकीय पॉलिटेक्निक गोरखपुर धर्मशाला के प्रिंसिपल दिनेश कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक एंट्रेंस से पहले तीन दिन अभ्यास करने का अवसर दिया जा रहा है। गोरखपुर एंट्रेंस में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम के दौरान कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बार लॉग इन पासवर्ड चेक करने के लिए 24 और 25 जून को लॉग इन टेस्ट कराया जाएगा। जिसमें शामिल होकर स्टूडेंट्स अभ्यास कर सकेंगे। मॉक टेस्ट के लिए पोर्टल भी ओपन कर दिया गया है।
आधा घंटे का दिया जाएगा समय
26 जून को सभी ऑब्जर्वर को इस सिस्टम की जानकारी दी जाएगी। समस्या आने पर एग्जाम से पहले उसमें सुधार किया जाएगा। इसके अलावा एंट्रेंस एग्जाम शुरू होने के पहले स्टूडेंट्स को आधा घंटे का समय दिया जाएगा। इस समय स्टूडेंट्स लॉगिन करने के बाद किस तरीके से पेपर करना है, इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं। गुरूवार से मॉक टेस्ट के लिए लिंक परिषद की पोर्टल पर दे दिया जाएगा।
इन सेंटर पर होगा एग्जाम
ग्लोबल ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर रुस्तमपुर, साईं कृपा ऑनलाइन सेंटर पिपराइच रोड जंगल सुहान अली, पार्वती ऑनलाइन सेंटर राप्तीनगर फेज 4, केशव टेक्नो कैंपस कुस्मही कसया, विमल महिला महाविद्यालय ऑनलाइन विंग वन संगम चौराहा पादरी बाजार, पवित्रा डिजिटल ऑनलाइन सेंटर ओंकार नगर मोहरीपुर, वेव इंफोटेक जंगल सिकरी देवरिया बाइपास खोराबार सेंटर एग्जाम ऑर्गनाइज कराए जाएंगे।
पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए 27 से 30 ऑनलाइन एग्जाम कराए जाएंगे। इसके लिए गोरखपुर में आठ सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर अलग-अलग दिनों में कुल 19819 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे।
- विरेंद्र कुमार, नोडल, पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम

Posted By: Inextlive