चलती ट्रेन हो या फिर स्टेशन. बेटिकट यात्रा करने वाले पैसेंजर बाज नहीं आ रहे और उनकी धरपकड़ भी हो रही है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की तुलना में 2022-23 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा पैसेंजर्स को पकड़ा गया है. साथ ही रेलवे एक्ट 138 व स्टेशन पर एक्स्ट्रा फेयर टिकट ईएफटी के तहत कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला गया. बेटिकट पकड़े गए पैसेंजर्स में सबसे ज्यादा लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों के हैं. लखनऊ डिवीजन में 329087 पैसेंजर्स को बेटिकट पकड़कर इन सभी से 236933986 रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं दूसरे नंबर पर वाराणसी डिवीजन रहा. हालांकि इज्जत नगर डिवीजन के पैसेंजर्स ने एनईआर की इज्जत बचाई और यहां कम कार्रवाई हुई.


गोरखपुर (ब्यूरो).एनई रेलवे में वाराणसी, लखनऊ और इज्जत नगर डिवीजन आते हैैं। इनके डिवीजन के अंडर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों से यात्री जनरल और रिजर्व टिकट लेकर यात्रा करते हैैं, लेकिन इनमें भी कई ऐसे यात्री होतेे हैैं। जो बिना टिकट यात्रा प्रिफर करते हैैं और बीच रास्ते में पकड़े जाने पर जुर्माना भरते हैैं। ऐसे पैसेंजर्स की धरपकड़ के लिए टीटीई और आरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार चेकिंग अभियान भी चलाती है। यही वजह है कि इस बार 2022-23 के अप्रैल, मई और जून में लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, सहजनवां, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी और लखनऊ स्टेशन से कुल 3,29,087 यात्रियों को बेटिकट पकड़ा गया। वहीं, वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले छावनी स्टेशन, चौरीचौरा, बैतालपुर, देवरिया, भटनी, वाराणसी आदि स्टेशनों पर कार्रवाई की गई। इज्जतनगर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले काठगोदाम, बरेली स्टेशन आदि से 81,186 यात्री पकड़े गए।
डिवीजन - हाई पेनाल्टी (2022-23) - हाई पेनाल्टी (2021-22) इज्जत नगर - 81,186 - 5,769 लखनऊ - 3,29,087 - 1,05,722 वाराणसी - 1,99,186 - 51,255हेड क्वार्टर - 39,012 - 3,909 कुल - 6,49,471 - 1,66,655 डिवीजन - वसूला गया जुर्माना (2022-23) - (2021-22)इज्जतनगर - 4,92,59,661 - 38,26,497 लखनऊ - 23,69,33,986 - 7,77,18,563 वाराणसी - 12,47,26,363 - 3,24,75,838


हेड क्वार्टर - 3,28,77,475 - 22,26,210

टोटल - 44,37,97,485 - 11,62,47,108 (नोट: वसूला गया जुर्माना अप्रैल से जून तक रुपए में है.)पिछले साल की तुलना में इस क्वार्टर में सबसे ज्यादा यात्री बिना टिकट पकड़े गए हैैं। इन सभी से जुर्माना वसूला गया है। लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों से ज्यादा यात्री पकड़े गए हैैं। यात्री के साथ-साथ बिना लगेज का भी जुर्माना शामिल है।पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ एनईआर

Posted By: Inextlive