GORAKHPUR: राजघाट एरिया के हाबर्ट बंधा पर हनुमानगढ़ी के पास नहा रहा अधेड़ गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर पुलिस पहुंची। एनडीआरएफ की टीम की बुलाकर युवक की तलाश कराई गई। करीब एक घंटे में एनडीआरएफ के गोताखोरों ने युवक को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी।

गहरे पानी में समाया, एक घंटे बाद मिली डेड बॉडी

लालडिग्गी, हनुमानगढ़ी निवासी 45 वर्षीय दीपचंद उर्फ दीपे पल्लेदारी का काम करता था। शनिवार की सुबह वह हनुमानगढ़ी के पास राप्ती नदी के पास पहुंचा। उफनाएं पानी में कपड़ा पहनकर ही वह नहाने लगा। उसे तैरना भी आता था। नहाते समय गहरे पानी में उसका कपड़ा कहीं फंस गया जिससे वह डूब गया। कुछ देर तक वह बाहर नहीं आया तो लोगों ने शोर मचाया। उसके डूबने की आशंका में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक के डूबने की सूचना पर राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन की मदद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। करीब एक घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद दीपचंद उर्फ दीपे की डेड बॉडी बरामद हुई। उसके मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। वह एक बेटी और दो बेटों का पिता था। परिजनों ने प्रशासन ने आर्थिक सहायता की मांग की है।

Posted By: Inextlive