'म्हारी छोरियां किसी से कम हैं के... फीमेल रेसलिंग देखते ही हर किसी के मन में फिल्म दंगल का यह डायलॉग जरूर आता है. प्रदेश भर की दंगल गल्र्स के बीच मेरठ टीम की छोरियोंं की परफॉर्मेंस से मेरठ यह डायलॉग मारने का हकदार जरूर बन गया. गोरखपुर सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में ऑर्गनाइज सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन डिफरेंट वेट कैटेगरी में मेरठ की गल्र्स ने 5 गोल्ड समेत आठ मेडल हासिल कर लिए.


गोरखपुर (ब्यूरो) 13 वेट कैटेगरी में खेले गए फाइनल मुकाबलों में मेरठ ने 5 गोल्ड, दो सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। वहीं ब्वाएज कैटेगरी में सिर्फ तीन मुकाबले हुए, जिसमें अभी किसी को बढ़त नहीं मिली है। खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए शनिवार को ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक मौजूद रहेंगी। शहीद रवीन्द्र सिंह व भारत भीम जनार्दन सिंह की स्मृति में ऑर्गनाइज सीनियर स्टेट रेसलिंग कॉम्प्टीशन का शुक्रवार को इनॉगरेशन हुआ। सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज में ऑर्गनाइज इस इवेंट का इनॉगरेशन कैसरगंज सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किया। इवेंट की शुरुआत शहीद रवींद्र सिंह व भारत भीम जनार्दन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। इनॉगरेशन के साथ ही इवेंट का दौर शुरू हो गया। डिफरेंट वेट कैटेगरी में करीब 700 रेसलर इस इवेंट में शामिल हो रहे हैं। मुरारी के रहे हैं छात्र
उन्होंने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैंने भी इसी गोरखपुर में ही इन्हीं महापुरुष की छाया में रहकर पढ़ाई की और राजनीति व दंगल के प्रति मेरी रुचि बढ़ी और आज सांसद व कुश्ती संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। जिस परिवार में स्वस्थ काया और घर में माया। वही परिवार आज सबसे सुखी है। इसीलिए आप सभी लोग सबसे पहले अपने शरीर पर ध्यान दें। जिन्होंने ध्यान दिया आज इस भयावह कोरोना वायरस भी उन्हें छू कर चली गई। उन्हें आयोजन सचिव आदित्य प्रताप सिंह आगू और सावन सिंह ने गदा भेंट की। लोगों का वेलकम करते हुए धीरज सिंह हरीश ने कहा कि जिनके नाम पर इस कुश्ती का आयोजन किया गया है, वह इसी मुरारी इंटर कॉलेज के छात्र रहे हैं, इसीलिए इसका आयोजन यहां किया गया है। सहजनवां विधायक शीतल पांडेय ने कहा कि मैं तो शहीद रविंद्र सिंह का शिष्य रहा हूं और राजनीति का गुर इन्हीं से सीखा है। ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री आदित्य प्रताप सिंह आगू ने कहा, आज गांव देहात का प्रसिद्ध खेल विलुप्त होने के कगार पर है, इसलिए लोगों में इस खेल के प्रति जोश भरने के लिए इसका आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में कराया जा रहा है, जिससे लोगों की रुचि बढ़े। इस दौरान विधायक बजरंग बहादुर सिंह, विश्वकर्मा द्विवेदी, भानु प्रताप सिंह, सत्यपाल पाल, मनीष सिंह, माया शंकर शुक्ला, ई। सरवन सिंह, प्रभाकर सिंह, रणविजय शाही, सोनू चंद, राजेश सिंह, सतीश सिंह आदि ने चीफ गेस्ट का स्वागत किया।यह रहा है रिजल्टवेट कैटेगरी - 57 किलो रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट अर्चग, मथुरा


सेकेंड साक्षी, यूपीपीथर्ड गिछी, संत कबीर नगरथर्ड नीतू, गोरखपुरवेट कैटेगरी - 62 किलो रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट फीडम, गाजीपुरसेकेंड श्वेता, बागपतथर्ड नेहा, मेरठथर्ड आइशा, बहराइचवेट कैटेगरी - 55 किलो रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट इंदू, मेरठसेकेंड रिशु, बागपतथर्ड रुपाली, देवरियाथर्ड प्रियंका, आगरावेट कैटेगरी - 76 किलो रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट वर्षा, मेरठसेकेंड वर्षा राजे, मिर्जापुरथर्ड नीलम, यूपीपीथर्ड अंजू, यूपीपीवेट कैटेगरी - 59 किलो रिजल्ट नाम, सिटी

फस्र्ट पूजा, वाराणसीसेकेंड बबिता, मेरठथर्ड पिंकी रानी, हापुड़थर्ड रंजना चौहान, आजमगढ़वेट कैटेगरी - 53 किलो रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट दीक्षा, मेरठसेकेंड स्वाति, मथुराथर्ड रागिनी, आजमगढ़थर्ड दिवा, प्रतापगढ़वेट कैटेगरी - 68 किलो रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट रजनी, मेरठसेकेंड हर्षिता, मिर्जापुरथर्ड नीतू, बागपतथर्ड सुरभि, बलियावेट कैटेगरी - 50 किलो रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट नीलम, मथुरासेकेंड शीतल, मेरठथर्ड इंदु, यूपीपीथर्ड निशा, हापुड़वेट कैटेगरी - 65 किलो
रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट पूजा, नंदिनी नगरसेकेंड पूनम, वाराणसीथर्ड अनुराधा, मेरठथर्ड पूजा, हापुड़वेट कैटेगरी - 72 किलो रिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट मनु तोमर, मेरठसेकेंड प्रियंका, नंदिनी नगर थर्ड ऋटि, वाराणसीथर्ड अंजुम, गाजियाबादवेट कैटेगरी - 61 किलो मेल ग्रीको-रोमनरिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट संदीप, गोंडासेकेंड विनय, बागपतथर्ड मुलायम, मिर्जापुरथर्ड मोहित, वाराणसीवेट कैटेगरी - 55 किलो मेल ग्रीको-रोमनरिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट अनूप, नंदिनीनगरसेकेंड विकास, गोरखपुरथर्ड अंगद, बलियाथर्ड अनुज, वाराणसीवेट कैटेगरी - 79 किलो फ्री-स्टाइलरिजल्ट नाम, सिटीफस्र्ट राजेश, बुलंदशहरसेकेंड भगत, एनई रेलवेथर्ड रितिक, शामली

Posted By: Inextlive