- 28 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में मिलेंगे फॉर्म

GORAKHPUR :

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का पहला एंट्रेंस एग्जाम ख्0 मई को ऑर्गेनाइज किया जाएगा। यह जानकारी वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पहले यह एग्जाम क्8 मई को कंडक्ट होना था, लेकिन एएमयू और इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की एंट्रेंस होने की वजह से डेट एक्सटेंड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बीटेक, एमबीए और एमसीए के लिए एग्जाम फॉर्म ख्8 मार्च से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में अवेलबल होंगे।

इंपॉर्टेट डीटेल्स

फॉर्म सेल - ख्8 मार्च से ख्भ् अप्रैल

सब्मिशन लास्ट डेट - ख्9 अप्रैल

फॉर्म फीस - क्भ्00 (जनरल, ओबीसी)

फॉर्म फीस - 7भ्0 (एससी, एसटी, ग‌र्ल्स)

एंट्रेंस एग्जाम - ख्0 मई

रिजल्ट - 7 जून

यहां होंगे एंट्रेंस एग्जाम -

गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ, नोएडा, झांसी, बरेली, मुंबई, कोलकाता

सीट्स अवेलबल -

बीटेक - फ्फ्0

एमबीए - म्0

एमसीए - म्0

Posted By: Inextlive