- 28 को मुंबई से तो 30 अप्रैल को गोरखपुर से होगी शुरुआत

- रिजर्व कैटेगरी के टिकट पर ही कर सकेंगे सफर, कोविड प्रोटोकॉल करना होगा फॉलो

GORAKHPUR: रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए मुंबई के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 01245/01246 छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस (मुम्बई)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस (मुम्बई) समर स्पेशल गाड़ी का संचलन 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस से और 30 अप्रैल को गोरखपुर से किया जाएगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे। सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

सीएसटीएम से 17.15 पर होगी रवाना

01245 छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस (मुम्बई)-गोरखपुर समर स्पेशल गाड़ी 28 अप्रैल, 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस (मुम्बई) से 17.15 बजे चलकर कल्याण से 18.15 बजे, नासिक रोड से 20.53 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.55 बजे, इटारसी से 06.00 बजे, जबलपुर से 09.40 बजे, सतना से 12.35 बजे, बांदा से 16.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 20.40 बजे, लखनऊ से 22.45 बजे, तीसरे दिन गोण्डा से 01.20 बजे और बस्ती से 02.55 बजे छूटकर 05.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर से सुबह 9.45 पर चलेगी ट्रेन

01246 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस (मुम्बई) समर स्पेशल गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से 09.45 बजे चलकर बस्ती से 12.00 बजे, गोण्डा से 13.35 बजे, लखनऊ से 16.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.20 बजे, बांदा से 22.05 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, जबलपुर से 05.20 इटारसी से 09.00 बजे, भुसावल से 14.15 बजे, नासिक रोड से 18.28 बजे, तथा कल्याण से 21.43 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस (मुम्बई) 23.00 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 4, सेकेंड क्लास चेयरकार के 3, जनरल सेकेंड क्लास के 2, एसी थर्ड के 5, एसी सेकेंड के 2 कोच समेत कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

Posted By: Inextlive