- आई नेक्स्ट की पहल पर जागा अस्पताल प्रशासन

- नवजात शिशु का हो रहा इलाज

GORAKHPUR: महिला अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में नवजात शिशु देखभाला कॉर्नर खोला गया था। जिसमें काफी दिनों से ताला लगा हुआ था। आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने दो हफ्ता पहले इस खबर को पब्लिश की। इसे गंभीरता से लेते हुए एसआईसी ने यूनिट को तत्काल खोलने का आदेश जारी कर दिया। अब नवजात शिशुओं का उपचार एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष महिला अस्पताल में मासूमों की मौत पर जिम्मेदारों ने बॉर्न स्टेबिलाइजेशन यूनिट नवजात शिशु देखभाल कॉर्नर खोला गया। लिहाजा यह यूनिट कुछ ही दिन तक काम किया, इसके बाद इसे ताला लगा दिया गया। उधर हेल्थ एंप्लाइज की कमी बताते हुए जिम्मेदारों ने अपना पल्ला झाड़ दिया। इसकी वजह से छह बेड वाला यूनिट में लगाए गए उपकरण धूल फांक रहे थे। दो हफ्ता पहले जब खबर पब्लिश हुई तो जिम्मेदारों के होश उड़ गए। आनन-फानन में यूनिट खोलने का फैसला लिया गया। अब यूनिट का ताला खोल दिया गया है और नवजात शिशु को एडमिट कर उपचार किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive