GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नए वीसी के आते ही माहौल कुछ बदला-बदला सा नजर आने लगा है. प्रो. आरपी यादव जिन्होंने मार्निंग 11 बजे अपना कार्यभार ग्रहण किया फौरन ही यूनिवर्सिटी की गाड़ी को ट्रैक पर लाने में जुट गए हैं. इसी सीरीज में उन्होंने मंडे को एग्जाम से रिलेटेड सभी ऑफिसर्स और कर्मचारियों की मीटिंग ली और एग्जामिनेशन रिजल्ट्स की समीक्षा की. इनकंप्लीट रिजल्ट्स को डिक्लेयर करने के लिए उन्होंने सभी को 31 तक इनकंप्लीट और डब्लू में फंसे हुए रिजल्ट्स को डिक्लेयर करने की हिदायत दी है.


3 परसेंट रिजल्ट्स हैं पेंडिंगयूनिवर्सिटी की गाड़ी यूं तो काफी लेट हो चुकी है। अब भी यूनिवर्सिटी के लगभग 3 परसेंट रिजल्ट्स डिक्लेयर होने बाकी है। नए वीसी की ओर से इन सभी रिजल्ट्स को डिक्लेयर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के लिए कहा गया है। एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल ने बताया कि 1594 रिजल्ट्स डब्लू कैटेगरी में फंसे हुए हैं। इन सभी को 31 जनवरी तक डिक्लेयर कर  दिया जाएगा। 24 तक स्क्रूटनी की डेट
एक तरफ जहां इनकंप्लीट और पेंच फंसे हुए रिजल्ट्स को जल्दी डिक्लेयर करने की तैयारी है। वहीं प्रो। आरपी यादव ने स्क्रूटनी के रिजल्ट को भी सीरियसली लेते हुए, उन्होंने 24 तक स्क्रूटनी के रिजल्ट्स डिक्लेयर करने के लिए डेडलाइन दी है। इसके साथ ही उन्होंने एग्जामिनेशन टाइमली कंडक्ट कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए भी प्रोसीजर स्टार्ट करने के लिए निर्देश दिए हैं। सोर्सेज की मानें तो टेंडर प्रॉसेस पूरा होने के बाद फरवरी के सेकेंड या थर्ड वीक से यूनिवर्सिटी के फॉर्म भरवाए जा सकते हैं।

Posted By: Inextlive