Gorakhpur : मोबाइल आने के बाद दुनिया मुट्ठी में आ चुकी है. कुछ ढूंढना हो कुछ पता करना हो तो मोबाइल पर सिर्फ एक क्लिक और सारी इंफॉर्मेशन आपके सामने. मोबाइल की इस बढ़ते यूज और लगातार बढ़ रहे मोबाइल के यूज को देखते हुए सभी इस ओर मोटीवेट हो रहे हैं. एंड्रायड ओएस आने के बाद यूजर्स का अटै्रक्शन और बढ़ गया है. वर्चुअल वल्र्ड में लगातार बढ़ रहे यूजर्स को देखते हुए अब गोरखपुर यूनिवर्सिटी भी इस फील्ड में शामिल हो चुकी है. गोरखपुर यूनिवर्सिटी की एंड्रॉयड एप्प भी गूगल प्ले पर अवेलबल है.


सभी डीटेल मौजूदएंड्रॉयड वल्र्ड में गोरखपुर यूनिवर्सिटी की सभी डीटेल्स अवेलबल है। स्टूडेंट्स अगर गोरखपुर यूनिवर्सिटी से रिलेटेड कोई भी इनफॉर्मेशन चाहता है तो वह गोरखपुर यूनिवर्सिटी की एंड्रॉयड एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सभी कुछ इंफॉर्मेशन हासिल कर सकता है। इसमें यूनिवर्सिटी में होने वाली सभी एकेडमिक और नॉन एकेडमिक इवेंट उसे 'कैंपस हलचलÓ में मिल जाएगी। वहीं अगर स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट भी पता करना है तो उसके लिए भी उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने मोबाइल पर इंस्टाल एप्प के थ्रू वह अपना डीटेल्ड रिजल्ट भी जान सकता है। ऐसा नहीं कि उसको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। गूगल प्ले पर अवेलबल डीडीयू की यह एप्प फ्री ऑफ कॉस्ट है।सेम एज डीडीयू वेबसाइट
गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जो भी इंफॉर्मेशन स्टूडेंट्स को मिल सकती है, उसमें से मैक्सिमम इंफॉर्मेशन इस एप्प में मौजूद है। इसमें इंपॉर्टेंट नोटिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का नोटिस बोर्ड, कोर्स ऑफर्ड बाई यूनिवर्सिटी, फोटो गैलरी के साथ एडमिशन फॉर्म, एडमिट कार्ड सभी कुछ अवेलबल होगा। इसके अलावा हॉस्टल एप्लीकेशन फॉर्म, प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन फॉर्म भी बस एक क्लिक पर अवेलबल है।

Posted By: Inextlive