GORAKHPUR : 'नॉट मी बट यू' की तर्ज पर वर्क करने वाले एनएसएस का फाउंडेशन डे ट्यूजडे को डिफरेंट प्लेसेज पर सेलिब्रेट किया गया. इसमें कहीं होनहार वालंटियर्स का सम्मान किया गया. तो कहीं सेमिनार और लेक्चर सीरीज ऑर्गेनाइज की गई. डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एनएसएस फाउंडेशन डे के मौके पर वालंटियर्स का सम्मान किया गया. इसमें सेशन 2011-12 और 2012-13 के बेस्ट कॉलेज बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर्स समेत 5 बेस्ट वालंटियर्स को सम्मानित किया गया. प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट संस्कृत डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने वालंटियर्स को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. 2011-12 में प्रोग्राम ऑफिसर्स और 2012-13 में एनएसएस यूनिट के नॉमिनेशन न करने की वजह से कोई अवार्ड नहीं दिए गए.


2011-12बेस्ट एनएसएस यूनिट - हीरालाल राम निवास पीजी कॉलेज खलीलाबाद, संत कबीरनगरबेस्ट वालंटियर्स - नाम                    यूनिटनिधि सिंह              प्रियदर्शिनी, डीडीयूरजनीकांत              गोरक्षनाथ, डीडीयूदीपशिखा त्रिपाठी       स्वामी विवेकानन्द, एचआरपीजी कॉलेजमधुरिमा उपाध्याय       संत कबीर, एचआरपीजी कॉलेजसंजय कुमार            विवेकानंद, एचआरपीजी कॉलेज2012-13 बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। सुधीर कुमार शुक्ला, नेशनल पीजी कॉलेजबेस्ट वालंटियर्स - नाम                    यूनिटअनुराग श्रीवास्तव      कबीर, डीडीयूदीक्षा तिवारी           रानी लक्ष्मीबाई, डीडीयूअनुराग ओझा          संत कबीर, एचआरपीजी कॉलेजचंद्रशेखर गुप्त         पार्थ, नेशनल पीजी कॉलेजराम अशीष गुप्त        पार्थ, नेशनल पीजी कॉलेजLecture at MPPG college


सिटी के महाराणा प्रताप जंगल धूसड़ में भी एनएसएस डे सेलिब्रेट किया गया। इसमें बतौर चीफ गेस्ट डीवीएनपीजी कॉलेज के डिफेंस स्टडीज डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में यूथ ही इंडिया का फ्यूचर है। यूथ जैसा सोचेगा, जैसा बनेगा, वैसी ही इंडिया की तस्वीर होगी। एनएसएस का मोटो 'नॉट मी बट यू' दूसरों के लिए जीने की प्रेरणा देता है। प्रोग्राम का आभार ज्ञापन प्रोग्राम ऑफिसर कविता मन्ध्यान ने किया। संचालन छात्रसंघ के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने किया। यह जानकारी पीआरओ डॉ। प्रकाश प्रियदर्शी ने दी।Programme at DVNPG college

एनएसएस डे पर दिग्विजय नाथ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में भी प्रोग्राम ऑर्गेनाइज हुआ। इसमें कॉलेज के एनएसएस की पांचों यूनिट्स के वालंटियर्स ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। सत्यपाल सिंह ने एनएसएस की हिस्ट्री और उसके मोटिव को वालंटियर्स से शेयर किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। गीता दत्त ने एनएसएस के बारे में स्टूडेंट्स को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 1969 को महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी पर एनएसएस की शुरुआत हुई। इस दौरान एनएसएस से रिलेटेड क्वेरीज को शांत किया गया। प्रोग्राम का संचालन संजय कुमार त्रिपाठी और आभार ज्ञापन डॉ। नीरज कुमार सिंह ने किया। इस दौरान डॉ। संजय कुमार त्रिपाठी, डॉ। आरपी यादव, डॉ। नीरज कुमार सिंह समेत एनएसएस वालंटियर्स प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive