नेशनल टेङ्क्षस्टग एजेंसी की ओर से रविवार को 'नीट' नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन हुआ. सिटी के 30 सेंटर्स पर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ओवरऑल पेपर मॉडरेट रहा पर स्टूडेंट्स का कहना था कि फिजिक्स के न्यूमेरिकल टाइम टेकिंग और मुश्किल थे। बायो का पेपर आसान था जिसने थोड़ी राहत दी। 352 ने छोड़ा एग्जामसिटी के 30 सेंटर्स पर नीट-2023 एग्जाम ऑर्गनाइज हुआ। इसमें रजिस्टर्ड टोटल 16,189 स्टूडेंट्स में से 15,837 ने एग्जाम दिया। वहीं, 352 स्टूडेंट्स ने किसी कारणवश अपना एग्जाम छोड़ दिया। मॉडरेट रहा पेपरस्टूडेंट्स ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत में बताया कि पेपर ओवरऑल मॉडरेट रहा। फस्र्ट अटेंप्ट वालों को थोड़ी दिक्कत हुई। फिजिक्स के न्यूमेरिकल और थ्योरी टाइम टेकिंग था। केमिस्ट्री काफी ईजी थी जो स्कोर को बढ़ाएगी। वहीं, जूलॉजी और बॉटनी आसान रही। एनसीईआरटी से आए क्वेश्चनस्टूडेंट्स ने बताया कि कोई क्वेश्चन आउट ऑफ सिलेबस नहीं था। सारे क्वेश्चन लगभग 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी से आए थे। जिसने थोड़ी तैयारी की थी उसके लिए पेपर काफी ईजी था।


फिजिक्स थोड़ा टफ था। उसके न्यूमेरिकल में काफी टाइम लग गया। उसके अलावा पेपर काफी ईजी था। अमृता राव, स्टूडेंटओवरऑल पेपर मॉडरेट रहा। फिजिक्ट में थोड़ा टाइम लग गसा पर केमिस्ट्री और बायोलॉजी ने संभाल लिया।अर्पिता पांडेय, स्टूडेंटमेरा यह पहला अटेंप्ट था। जूलॉजी और बॉटनी काफी अच्छा था। फिजिक्स और केमिस्ट्री में थोड़ा टाइम लग गया।अंकिता श्रीवास्तव, स्टूडेंट

पेपर मॉडरेट था। यह मेरा पहला अटेंप्ट था। फिजिक्स के न्यूमेरिकल टाइम टेकिंग थे। बायो काफी आसान था।अभय सिंह, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive