गोरखपुर जू सिटी के वीकेंड स्पॉट के तौर पर डेवलप हो रहा है. खासतौर पर संडे को लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में टिकटों को लेकर मारामारी भी हो रही है. ऐसा न हो और पब्लिक आसानी से जू की विजिट कर सकें इसके लिए जू अथॉरिटी ने ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था कर दी है. कोई भी पर्सन प्राणि उद्यान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकता है. खास बात यह है कि एक बार बुकिंग के बाद इसके कैंसिलेशन की सुविधा नहीं दी गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर जू में जाने की चाह रखने वाले लोग भीड़ से बचने के लिए एक हफ्ते पहले से ही टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें जू की वेबसाइट https://www.GORAKHPURzoo.org/book_ticket.aspx पर जाना होगा। यहां पर ढेरों ऑप्शन नजर आएंगे, जिसके जरिए वह अपने मन मुताबिक सेलेक्शन कर टिकट की बुकिंग कर सकता है। इसमें बल्क बुकिंग पर कनसेशन की भी सुविधा दी गई है, जिससे कि ज्यादा तादाद में आने वाले टूरिस्ट की जेब का बोझ कुछ हलका हो सके।डिस्काउंट - 10 परसेंट - स्टूडेंट्स15 परसेंट - ग्रुप ऑफ 20 या उससे अधिक20 परसेंट - ग्रुप ऑफ 50 या उससे अधिक50 परसेंट - हैंडिकैप्डहाईलाइट्स - एंट्री फीस - 50 रुपए (12 साल से अधिक)25 रुपए (6-12 साल तक)फ्री (6 साल से कम)साइटसीन व्हीकल एडल्ट - 20 रुपए प्रति व्यक्ति


6-12 साल के बच्चे - 10 रुपए

6 साल से कम बच्चे - फ्रीऐसे करें बुकिंग - - सबसे पहले गोरखपुर जू की वेबसाइट https://www.GORAKHPURzoo.org/ पर जाएं।- इसके बाद ऊपर दिए गए 'बुक टिकटÓ के ऑप्शन पर क्लिक करें।- इसके बाद डेट का सेलेक्शन करें।- इसको क्लिक करते ही डीटेल्ड पेज सामने आ जाएगा।

- इसमें अपनी रिक्वायमेंट के हिसाब से टिकट का सेलेक्शन करें।- अगर आपको एक एडल्ट के लिए टिकट लेना है तो 'अबव 12 इयरÓ वाले ऑप्शन के सामने क्वांटिटी सेलेक्ट करें।- इसमें ऑटोमेटिक प्राइज शो करने लगेगा।- इसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर दिए गए बॉक्स में एंटर करें।- इसके बाद नेक्स्ट पेज पर प्रोसीड हो जाएगा। - नीचे दिए गए 'प्रोसीड फॉर पेमेंटÓ ऑप्शन पर क्लिक करें।- प्रोसीड करते ही पेमेंट का ऑप्शन नजर आएगा। - इसमें कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट का ऑप्शन आएगा। - इसके जरिए बुकिंग के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा। क्या है खास - - फ्रंट साइनेज- ओपन एयर थियेटर- जू डायोरामा- 7 डी थियेटर- गजीबो आईलैंड- ब्यूटीफुल बड्र्स- कारनीवोर्स सेक्शन- सरपेंटेरियम- बटरफ्लाई हाउस- एक्वेरियम- ब्यूटीफुल लैंडस्केपिंग- बुद्धा फाउंटेन लॉनयह फैसिलिटी मौजूद - - व्हील चेयर- प्रैम- बेबी केयर रूम- आरओ वॉटर प्वाइंट्स - क्लॉक रूम- एटीएम बूथ- पार्किंग - कैफेटेरिया - रेस्टिंग शेड- सोवेनियर शॉप- ओडीओपी शॉप
जू के टिकट को ऑनलाइन कर दिया है। यूजर एडवांस टिकट बुक कराकर आ सकते हैं। उन्हें एक हफ्ते पहले तक टिकट लेने की सुविधा है। ऑनलाइन टिकट के साथ पेमेंट की भी व्यवस्था है। 7 डी थियरेटर जल्द ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा। - डॉ। योगेश प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, गोरखपुर जू

Posted By: Inextlive