बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में तीन माह से ऑन्कोलॉजी कैंसर रोग व नेफ्रोलाजी किडनी रोग का बाह्य रोगी विभाग ओपीडी बंद है. पेशेंट्स को राहत नहीं मिल पा रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कांट्रेक्ट पर आए डॉक्टर्स का समय पूरा होने के बाद वे चले गए हैं। दोनों विभागों में मात्र एक-एक डॉक्टर ही तैनात थे। उनकी जगह कोई नया डॉक्टर आया नहीं, इसलिए पेशेंट्स को वापस होना पड़ रहा है। जब डॉक्टर थे तो इन विभागों में डेली लगभग 100 से अधिक पेशेंट देखे जाते थे। अगस्त में पूरा हुआ कॉन्टै्रक्ट


जुलाई-अगस्त, 2021 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर मिलने शुरू हो गए थे। ऑन्कोलॉजी विभाग में डॉ। विजय कुमार ङ्क्षसह व नेफ्रोलाजी में डॉ। अविनाश रेड्डी को तैनात किया गया था। अगस्त में ही उनकी कांट्रेक्ट की अवधि पूरी हो गई, तभी से दोनों विभागों का ओपीडी बंद है। यूरोलाजी विभाग में डॉक्टर्स की कमी के चलते केवल सोमवार व मंगलवार दो दिन ही ओपीडी चलती है जबकि चार दिन बंद रहती है। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में चार दिन ओपीडी चल पा रही है, दो दिन बंद रहती है।

इन विभागों से गए ये डॉक्टर

न्यूरोलाजी विभाग से डॉ। सुमित, डॉ। आकाश व डॉ। नागेंद्र वर्मा चले गए हैं। उनकी जगह डॉ। रोहित आनंद व डॉ। राकेश आए हैं। न्यूरो सर्जरी से डॉ। सतीश नायक, डॉ। आशुतोष राय, डॉ। नवनीत काला चले गए हैं, उनकी जगह डॉ। त्रिपुरारी पांडेय आए हैं। डॉ। अङ्क्षनद्य गुप्ता की स्थायी तैनाती है। कार्डियोलाजी से डॉ। स्मारक व डॉ। अमरेंदु चले गए हैं। डॉ। धीरज कुमार गौरव, डॉ। मेराजुल हक व डॉ। विवेक अग्रवाल आए हैं। डॉ। कुनाल ङ्क्षसह पहले से तैनात हैं। यूरोलाजी से डॉ। रवि प्रकाश मिश्र व डॉ। पवन कुमार एसके चले गए हैं। केवल डॉ। दानिश बचे हैं, वही पेशेंट्स को देख रहे हैं। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी में डॉ। शिवम वर्मा व डॉ। ठाकुर प्रशांत ङ्क्षसह तैनात हैं।इन विभागों में इन दिनों बैठते हैं ये डॉक्टरन्यूरोलाजी - -डॉ। रोहित आनंद- बुधवार, शुक्रवार, शनिवार-डॉ। राकेश- सोमवार, मंगलवार, गुरुवारन्यूरो सर्जरी - -डॉ। अङ्क्षनद्य- सोमवार, बुधवार, शनिवार-डॉ। त्रिपुरारी पांडेय- मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवारकार्डियोलॉजी - -डॉ। कुनाल ङ्क्षसह- सोमवार-डॉ। धीरज कुमार गौरव- मंगलवार, शुक्रवार-डॉ। मेराजुल हक- बुधवार, शनिवार-डॉ। विवेक अग्रवाल- गुरुवार, शुक्रवारयूरोलॉजी - -डॉ। दानिश- सोमवार, मंगलवारगैट्रोएंट्रोलॉजी - -डॉ। शिवम वर्मा- सोमवार, बुधवार-डॉ। ठाकुर प्रशांत ङ्क्षसह- गुरुवार, शुक्रवारज्यादातर डॉक्टर्स का कॉट्रेक्ट खत्म हो गया है। वे चले गए हैं। नए डॉक्टर्स की काउंसिलिंग हो गई है। जल्द ही आंकोलॉजी व नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट को भी नए डॉक्टर मिल जाएंगे। - डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी

Posted By: Inextlive