गोरखपुर में अपराधियों के दिन अब लदने वाले हैं. पुलिस से पहले उन्हें तीसरी आंख पकड़ लेगी. शहर को सुरक्षित करने के लिए पुलिस की ओर से चलाए गए ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत गोरखपुर में चौराहों के अलावा घर-घर भी तेजी से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अब शहर और रूरल एरियाज में कहीं भी कोई घटना होगी, तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। गोरखपुर में कैमरों की डिमांड को देखते हुए कंपनियों ने भी स्पेशली यहां के लोगों के लिए स्पेशल ऑफर 31 जनवरी चलाया है। इस अवधि में सस्ती कीमत पर पब्लिक को सीसीटीवी कैमरे मिलेंगे।एडीजी की अपील कंपनियों ने स्वीकारी ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गोरखपुर में रूरल और शहर एरिया के दुकानों, घरों और संस्थानों में तेजी से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। शहर को सुरक्षित बनाने के लिए पब्लिक का इंट्रेस्ट देखकर एडीजी अखिल कुमार ने कंपनियों से अपील की थी कि वे प्रोत्साहन के रूप में सीसीटीवी कैमरों की कीमतों में ऑफर की घोषणा करने पर विचार करें। इसके बाद कंपनियों ने अपनी टीमें भेजकर यहां सर्वे कराया। त्रिनेत्र अभियान की लोकप्रियता देखकर कंपनियों ने 31 जनवरी तक ऑफर चलाने की घोषणा की है।
बन चुके 12,013 त्रिनेत्र मित्रघर-घर कैमरा अभियान से गोरखपुर के लोग तेजी से जुड़ रहे हैं। इस अभियान में अब तक 12,013 त्रिनेत्र मित्र का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। वहीं और भी लोग इसमे तेजी से जुड़ रहे हैं। आईडी प्रूफ दिखाकर ले सकते हैं फायदा


सस्ते सीसीटीवी कैमरे का फायदा कोई बाहर का ना उठा सके। इसके लिए गोरखपुराइट्स को अपना आईडी प्रुफ दिखाना होगा। तीन कंपनियों से हुआ टाइअपऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने तीन कंपनियों दाहूआ, सीपी प्लस और हाई फोकस से टाइअप किया है। ऑफर और मार्केट रेटस्टैंड एलोन आईपी कैमरा 2 मेगा पिक्सलमार्केट रेट- 2150ऑफर रेट- 1650आउट डोर आईपी कैमरा 4 मेगा पिक्सलमार्केट रेट- 4500ऑफर रेट- 2799सीसीटीवी सर्विलांस किटमार्केट रेट- 9000ऑफर रेट- 5990एचडी 4 कैमरा सेटअपमार्केट रेट- 12,599ऑफर रेट- 7999 एडी 2 कैमरा सेटअपमार्केट रेट - 9599ऑफर रेट- 5599किस थानाक्षेत्र में कितने कैमरे कोतवाली 439कैंट 432 गुलरिहा 431 गीडा 416 शाहपुर 390 रामगढ़ताल 382चिलुआताल 399बड़हलगंज 325पीपीगंज 309गोला 300सिकरीगंज 296कैंपियरगंज 266राजघाट 231झंगहा 277सहजनवां 220गोरखनाथ 222खोराबार 203चौरीचौरा 199तिवारीपुर 188बांसगांव 184पिपराइच 150उरुवा बाजार 142बेलघाट 115खजनी 105 गगहा 77हरपुर बुदहट 70 बेलीपार 32

ऑपरेशन त्रिनेत्र में पब्लिक का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। पब्लिक घर-घर कैमरा लगवा रही है। गोरखपुर में कैमरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियों से ऑफर लाने का अनुरोध किया था, जिसे कंपनियों से स्वीकार कर 31 जनवरी तक ऑफर की घोषणा भी कर दी है।अखिल कुमार, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive