दिव्यनगर और आवास विकास फीडर पर अनुरक्षण कार्य में हुई देरी का खामियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड़ा। पांच घंटे के लिए बिजली निगम ने शटडाउन लिया था, लेकिन बिजली 8:30 घंटे बाद आई। बिजली आने के बाद देर रात तक इलाके में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही।

खोराबार उपकेंद्र से जुड़े दिव्यनगर और आवास विकास फीडर पर बिजली निगम को सोमवार को अनुरक्षण कार्य करना था। सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली कटौती की उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई थी। तीन बजे के बाद बिजली नहीं आई तो उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन करना शुरू किया। बताया गया कि थोड़ी देर में बिजली आ जाएगी। बिजली शाम 6:30 बजे आई। जैसे ही बिजली आयी, आवास विकास फीडर पर जंपर कटने के कारण फिर अंधेरा छा गया। बिजलीकर्मियों ने किसी तरह जंपर जोड़ा, लेकिन इलाके में देर रात तक लो वोल्टेज की समस्या बनी रही। लगातार 8:30 घंटे बिजली गुल रहने से इंवर्टर भी बंद हो गए। कई इलाकों में पानी का भी संकट खड़ा हो गया।

Posted By: Inextlive