पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार आग लग रही है. गोरखपुर में 8 दिन में 7वीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े. मंगलवार को पेट्रोल के रेट्स में 80 पैसे और डीजल के रेट्स में 70 पैसे का इजाफा हुआ. इस प्रकार गोरखपुर में पेट्रोल 100.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.85 रुपए प्रति लीटर बिका. पेट्रोलियम प्रोडक्ट के रेट बढऩे से आम आदमी को मूवमेंट महंगा पडऩे लगा है. ट्रासंपोर्टेशन बढऩे से आने वाले दिनों में गोरखपुराइट्स को और महंगाई का सामना करना पड़ सकता है. सब्जी किराना का सामान तक महंगा हो सकता है.


गोरखपुर (ब्यूरो): इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम कम हुए है, फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोमवार को कच्चे तेल के रेट 5.20 परसेंट या 450 रुपए प्रति बैरल गिरकर 8,120 रुपए प्रति बैरल हो गए। बावजूद इसके 5 महीने बाद गोरखपुर में पेट्रोल फिर 100 रुपए लीटर के पार पहुंच गया है। और भी बढ़ेंगे दामउत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स ऐसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन शाही ने बताया, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। सब्जी से लेकर तेल तक सब महंगा


पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढऩे से सब्जी, किराना के सामान सभी महंगे हो जाएंगे। कुछ लोगों का मानना है रूस-यूकेन युद्ध के चलते ऐसा हो रहा है। एक्सपर्ट की मानें तो पेट्रोलियम प्रोडक्ट 20 रुपए तक महंगे हो जाते हैं तो महंगाई 25 परसेंट तक बढ़ सकती है। वैसे ही सरसों तेल के दाम आसमान छू रहे हैं।8 दिन में 4.05 रुपए पेट्रोल महंगा 29 मार्च 100.3028 मार्च 99.4327 मार्च 99.13

26 मार्च 96.8525 मार्च 96.8524 मार्च 96.0523 मार्च 97.0522 मार्च 96.25 (नोट: पेट्रोल के रेट रुपए प्रति लीटर में हैं.)8 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़े हैं। करीब 4.05 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। राहुल राय, पेट्रोल पंप ऑनरमंडी में अभी सब्जी सस्ती है, लेकिन आगे महंगी हो सकती है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से इफेक्ट पड़ेगा। बबलू, थोक कारोबारी नवीन मंडीसभी सामान महंगा है। सरसों तेल के दामों में काफी इजाफा हो गया है। सरकार कुछ कर नहीं रही है। जनता बहुत परेशान है महंगाई से। आदमी क्या खाएगा क्या बचाएगा। वाणी, हाउस वाइफहम पेट्रोल भराने गए थे। कई दिन से लगातार महंगा हो रहा है। 100 रुपए का पेट्रोल एक दिन भी नहीं चल पा रहा है। दाम और बढ़े तो हमारी परेशानी भी बढ़ जाएगी। सुरेंद्र, दाउदपुर

Posted By: Inextlive